Bharat Express

6 साल की बच्ची बनी करोड़ों रुपये के घर की मालकिन, जानिए, आखिर इतनी कम उम्र में कैसे किया यह कमाल

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली महज 8 साल की एक बच्ची ने इनवेस्टमेंट के तौर पर मेलबर्न के पास एक घर खरीदा है. इस घर और जमीन की कीमत 6,71,000 डॉलर है.

रूबी मैकलेलन.

आम आदमी के लिए रोटी, कपड़ा और मकान तीन सबसे प्रमुख जरूरतें हैं और उसके सारे सपने भी इन्हीं चीजों के इर्द-गिर्द घूमते हैं. अगर आप कमाते हैं तो रोटी और कपड़े का बंदोबस्त आसान हो जाता है, हालांकि इसकी तुलना में अपना घर बना पाना थोड़ा मुश्किल होता है. कई बार तो पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन अपनी छत नहीं मिल पाती. कई बार लोग बैंक से होम लोन लेकर घर तो खरीद लेते हैं, पर उसकी EMI भरते-भरते उनकी उम्र निकल जाती है.

रूबी के बड़े भाई-बहन ने भी पैसा लगाया

खैर, हम एक 8 साल की बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने छोटी सी उम्र में घर खरीदकर लोगों को हैरत में डाल दिया है. 6 साल की इस बच्ची का नाम रूबी मैकलेलन (Ruby McLellan) है और जो ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. ऐसा माना जाता है कि इस घर को खरीदने के बाद रूबी ऑस्ट्रेलिया की सबसे कम उम्र की घर की मालकिन हो गई हैं. दरअसल, रूबी ने अपने दो बड़े भाई-बहन, गस (Gus) (14 वर्ष) और लूसी (13 वर्ष) की मदद से इस घर को खरीदा है. तीनों ने तय किया था कि वे पॉकेट मनी बचाकर घर खरीदेंगे. इस घर को इनवेस्टमेंट के तौर पर लिया गया है.

पिता ने भी की मदद

ऑस्ट्रेलिया की 7न्यूज वेबसाइट के अनुसार, तीनों ने अपने साप्ताहिक कामकाज से कमाई गई पॉकेट मनी से दक्षिण-पूर्व मेलबर्न के क्लाइड (Clyde) में ये घर खरीदा है. बच्चों ने घर के कामकाज के साथ-साथ अपने पिता की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब की पैकिंग करके भी पैसे कमाए.

तीनों के पिता केम मैकलेलन संपत्ति निवेश कंपनी ओपनकॉर्प (OpenCorp) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उन्होंने अपने बच्चों को तेजी से बढ़ते बाजार में खरीददारी करने में मदद की है. पिता केम मैकलेलन ने कहा, ‘वित्तीय रूप से उनमें से प्रत्येक ने 2000 डॉलर का योगदान दिया है.’


ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश का अनोखा गांव, जहां मृत बच्चों की शादी कराई जाती है


मेलबर्न के दक्षिण-पूर्व में स्थित क्लाइड के इस घर और जमीन की कीमत 6,71,000 डॉलर है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने तीन बच्चों को रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था और उन्हें खुशी है कि उन्होंने कम उम्र में निवेश करना शुरू कर दिया है.

उनका मानना है कि अगले 10 साल में इस घर की कीमत दोगुनी हो जाएगी, जिससे वो ये घर बेच पाएंगे, ​जिसे उनका ​भविष्य सिक्योर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उस घर और जमीन की कीमत पहले ही 70,000 डॉलर बढ़ गई है. बहरहाल घर के मालिक 2032 में इसे बेचने और मुनाफे को आपस में बांटने की योजना बना रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read