Bharat Express

Viral Video: घोड़ी पर चढ़कर आई दुल्हन, तोड़ी परंपरा, खूब नाचे घरवाले और रिश्तेदार, Video वायरल

Viral Video: यूपी के गाजियाबाद की बेटी खुशी ने एक सालों पुरानी परंपरा तोड़ी है. आज खुशी की बारात आनी है. इससे पहले वो घोड़ी पर चढ़ी है और बाकायदा घुड़चढ़ी निकाली गई है. बेटी को घोड़ी पर बैठा देख हर कोई चौंक गया.

Viral Video

दुल्हन खुशी की हुई घुड़चढ़ी

Viral Video: शादियों में अक्सर आपने दुल्हे को घोड़ी चढ़ते देखा होगा, लेकिन कभी आपने किसी लड़की को घोड़ी चढ़ते देखा है ? सुनकर हैरान हो गए. यूपी के गाजियाबाद जिले में एक ऐसी ही अनोखी शादी देखने को मिली. जहां एक लड़की की घुड़चढ़ी का रस्म कराई गई.

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले प्रमेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी खुशी की शादी में दशकों से चली आ रही पुरानी परंपरा को तोड़ दी है. खुशी की बारात आने से पहले. वो खुद घोड़ी पर चढ़ी और बाकायदा घुड़चढ़ी निकाली गई. दुल्हन को घोड़ी पर बैठा देख हर कोई चौंक गया. हालांकि इस दौरान घरवाले और रिश्तेदार खूब नाचे.

बेटी की ख्वाहिश के लिए कराई घुड़चढ़ी

दुल्हन के पिता प्रमेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसकी घुड़चढ़ी कराई. पिता प्रमेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके परिवार में पहले भी दुल्हन घुड़चढ़ी की हुई है, इसलिए खुशी की ख्वाहिश कोई नयी नहीं है. उन्होंने कहा कि दस साल पहले खुशी की मामी की नागपुर में शादी के दौरान घुड़चढ़ी निकाली थी. उनकी बेटी खुशी ने चार दिन पहले ही अपनी शादी में घुड़चढ़ी की इच्छा जताई थी. जिससे वो मना नहीं कर सके. आज दो दिसंबर, शुक्रवार को खुशी की शादी है. उनकी बारात भोपुरा से आनी है. अपनी शादी की पूर्व संध्या पर खुशी ने घर से लेकर पास के पार्क तक घुड़चढ़ी की. घुड़चढ़ी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

बता दें कि खुशी मेरठ के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं, इस साल वो फाइनल ईयर में हैं. उसकी शादी आईजीएल में काम करने वाले शिवम से हो रही है.

खुशी का कहना है कि उन्होंने जब अपनी मामी की घुड़चढ़ी देखी थी तब उन्हें अच्छा लगा था. वो भी ये मिथक तोड़ना चाहती थी कि दुल्हा ही घुड़चढ़ी करता है. खुशी ने कहा कि वो इस बात से काफी खुश हैं कि उनके परिवार वालों ने उनकी इस ख्वाहिश को एक बार में ही मान लिया.

ये भी पढ़ें : Sambhal News: दूल्हे ने 300 लोगों के सामने स्टेज पर दुल्हन को किया KISS, भड़की महिला पहुंची थाने, लगा दी क्लास

गौरतलब है कि दो दिनों पहले ही मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में भी एक दुल्हन ने अपनी शादी में घोड़ाबग्गी पर बैठकर घुड़चढ़ी की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read