Bharat Express

RCB vs KKR: विराट कोहली की तूफानी पारी, केकेआर के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दसवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए.

Virat Kohli

विराट कोहली (फोटो- एक्स)

RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दसवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले में नाबाद 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसी के साथ विराट कोहली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी

टॉस हारने के बाद विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की पारी का आगाज करने आए. कोहली ने पहले ही ओवर से अटैक करना शुरू कर दिया. 17 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा. जब डु प्लेसिस 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोहली ने ग्रीन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. कोहली आखिरी तक बने रहे. उन्होंने 83 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए.

विराट कोहली ने की रोहित-धवन की बराबरी

विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की बराबरी कर ली. विराट कोहली ने आज कोलकाता के खिलाफ अपना सातवां 50 प्लस का स्कोर बनाया. अब वह इस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा बार फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा और शिखर धवन की बराबरी कर लिए हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भी केकेआर के खिलाफ इस लीग में अब तक 7-7 बार ये कारनामा कर चुके हैं.

आरसीबी की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

केकेआर की प्लेइंग 11

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें- RCB vs KKR: केकेआर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, आरसीबी पहले करेगी बल्लेबाजी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read