Bharat Express

Madhya Pradesh: जबलपुर में दर्दनाक हादसा, चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कई राहगीरों को कुचलने का Video Viral

MP News: जबलपुर में चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक आ गया. जिसके बाद बस ने अनियंत्रित होकर कई राहगीरों को कुचल दिया , जिसकी वजह कई लोग गंभीर रुप घायल हो गए, बाद में ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया.

Jabalpur Accident

जबलपुर हादसा (फोटो- ट्विटर)

Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक घटना का वीडिया सामने आया है. इस घटना का वीडियो देखकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल, शुक्रवार के दिन एक मेट्रो बस अनियंत्रित होकर इधर-उधर राहगीरों को टक्कर मारने लगी. इस घटना में कई लोग गंभीर घायल रूप से घायल हो गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस अनियंत्रित होकर लोगों को टक्कर मार रही है. इस दौरान सड़क पर कई ऑटो वाले, ई-रिक्शा वाले, बाइक चालक और राह चलते लोग बस की चपेट में आ गए.

बस की ये हालात देखकर पहले लोगों को लगा कि बस ड्राइवर नशे में है. लेकिन बाद में बस अपने-आप साइड में जाकर रुकी तो पता चला बस डाइवर पहले से ही बेहोश पड़ा हुआ था. दरअसल, उसको बस चलाते समय ही हार्ट अटैक आ गया था. जिसके बाद वो बेहोश होकर गिर गया था.

वीडियो ने खड़े किए रोंगटे

घटना जबलपुर के दमोहनाका इलाके की है. दोपहर का समय था और अचानक लोगों में अफरा-तफरी मच गई. रेडलाइट की तरफ से आ रही बस ने खड़ी गाड़ियों को रौंद दिया. इस घटना के बाद जब इसका CCTV वीडियो सामने आया तो लोग हक्के-बक्के रहे गए. जब बस सभी को कुचलते हुए आगे बढ़ रही थी. तब एक बाइक उसके पहियों बीच जाकर फंस गई और बस रुक गई. जब बस रुकी तो ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: अपहरण के बाद 5 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या, रेप की आशंका, घर से दूर जंगल में मिला शव 

घटना के बाद गुस्साए लोग के पास पहुंचे तो देखा तो चालक हरदेव पॉल बेहोश हालत में पड़ा हुआ था और सिर स्टैरिंग पर रखा था. बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है. चलती बस में चालक हरदेव को अटैक आने की वजह से वो बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित हो गई. इधर बस ने रेडलाइट पर रुकी गाड़ियों को चपेट में ले लिया. ऐसा बताया जा रहा है कि इसी हादसे में एक बाइक सवार की भी मौत हो गई. इसके अलावा कई लोग घायल हो गए.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read