मंदिर में चोरी करते दो चोर
Gwalior: सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर वायरल हो रहा है. जिसमे चोर जैन मंदिर के ताले तोड़ कर चोरी करते हुए दिख रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में घुसे दो चोर भगवान की 6 अष्टधातु की मूर्ति के साथ करीब 2 लाख का माल चोरी कर ले गए. सुबह जब चौकीदारों और पुजारी की नींद खुली तो उन लोगों ने देखा कि मंदिर के ताले टूटे हुए थे.
पुजारी ने अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा था जिसके बाद पुजारी ने तत्काल पुलिस सूचना को इसकी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें दो चोर चोरी करते नजर आए. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है.
क्या दिखा सीसीटीवी में
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो चोर मंदिर में घुसते हैं और वो दस मिनट तक इधर-उधर कुछ खोजबीन करते हैं. चोर मंदिर में चोरी करने से पहले भगवान के सामने हाथ जोड़ कर आशीर्वाद मांगते हैं फिर भगवान की 6 अष्टधातु की मूर्तियों के साथ करीब 2 लाख रूपए और कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं. चोरों ने दस मिनट के अन्दर घटना को अंजाम दे दिया. इस अजीबोगरीब घटना को देख कर इलाके के लोग हैरान हैं.
यह भी पढ़ें-Viral Video: घोड़ी पर चढ़कर आई दुल्हन, तोड़ी परंपरा, खूब नाचे घरवाले और रिश्तेदार, Video वायरल
क्या कहना है पुलिस का
ग्वालियर के पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने कहा, जैन मंदिर के पुजारी ने फोन कर सूचना दी थी कि उनके मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर चोरी की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को देखा तो एक चोर चोरी करता दिख रहा है। फिलहाल पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है की चोर जल्द हीं कानून की गिरफ्त में होंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.