Bharat Express

UP में महिला जज को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने डाक से भेजा खत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तैनात महिला जज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके आवास पर 28 मार्च को डाक से धमकी वाला पत्र आया है.

Female Judge Received Threat from By post

महिला जज को मिली जान से मारने की धमकी.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बगल के जिले बाराबंकी (Barabanki) के एक न्यायिक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर चर्चा में आई महिला जज ने इस बार धमकी भरा पत्र मिलने की शिकायत की है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला जज मूलत: लखनऊ की रहने वाली है.

बांदा जिले में तैनात महिला जज ने पुलिस को तहरीर में कहा है कि उनके आवास पर 28 मार्च को पंजीकृत डाक से धमकी वाला पत्र आया है. पत्र आर एन उपाध्याय नामक व्यक्ति की ओर से भेजा जाना बताया गया है. इसके अलावा लिफाफे पर मोबाइल नंबर भी लिखा गया है. महिला जज की तहरीर पर बांदा (Banda) शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

पंजीकृत डाक से धमकी

कोतवाली नगर में महिला जज ने तहरीर देकर जानकारी दी थी कि उच्च न्यायालय द्वारा से उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न संबंधी केस की जांच की जा रही है जो लंबित है. इसी बीच बीते गुरुवार को एक धमकी भरा पत्र उन्हें मिला है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. पंजीकृत डाक संख्या EU36743859IN से इस पत्र को भेजा गया है. जज को रजिस्टर्ड डाक से धमकी मिलने वाले मामले में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, कोई भी जिम्मेदार इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से बचते नज़र आ रहे हैं.

पत्र भेजने वाले का नाम

किसी आरएन उपाध्याय नाम के व्यक्ति की ओर से पंजीकृत डाक के माध्यम से पत्र भेजा गया है. जिसके लिफाफे पर मोबाइल नंबर 9415802371 लिखा हुआ है. लेकिन यह भी कहा कि यह नाम, पता व मोबाइल नंबर फर्जी हों यह संभव है. वैसे पोस्ट ऑफिस का अगर सीसीटीवी निकालें और जांच करें तो स्पष्ट हो जाएगा कि किसकी तरफ से इस लिफाफे को रजिस्टर्ड पोस्ट करके भेजा गया है. हालांकि देखना होगा की कब पूरे मामले से पर्दा उठता है और क्या सच्चाई निकलकर सामने आती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read