दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज
Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अब केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे. इसी बीच ईडी ने एक बयान देकर इस मामले को और तूल दे दिया है. जिसको लेकर AAP नेता ने बीजेपी और ईडी पर पलटवार किया है.
“अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे”
AAP नेता जैस्मीन शाह ने सोमवार यानी कि 1 अप्रैल को कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नामों का हवाला दिया जा रहा है क्योंकि भाजपा को लगता है कि केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना AAP को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं होगा, लेकिन अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे चाहे उन्हें कितने भी समय तक जेल में रखा जाए, क्योंकि उन्होंने दिल्ली के लोगों की सेवा करने की संवैधानिक शपथ ली है.
“अभी तक सुनवाई नहीं हुई है, दोषसिद्धि…”
जैस्मीन शाह ने कहा कि “अभी तक सुनवाई नहीं हुई है, दोषसिद्धि की बात तो रहने दीजिए. मुख्यमंत्री के रूप में संवैधानिक शपथ के तहत दिल्ली की जनता की सेवा करना उनका संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य है. केजरीवाल को चाहे जितने समय तक जेल में रखा जाए, वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रहेंगे. हमारे दो वरिष्ठ नेता जो दिल्ली सरकार में मंत्री हैं – आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम सामने आया है क्योंकि भाजपा को एहसास हो गया है कि अकेले केजरीवाल को जेल भेजने से आप नहीं रुकेगी और अन्य नेताओं के लिए तैयारी करने की जरूरत है.”
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: क्या तिहाड़ से सरकार चला पाएंगे अरविंद केजरीवाल? जानें, क्या कहता है जेल मैन्युअल
जैस्मीन शाह ने आगे कहा कि “डेढ़ साल पहले जब विजय नायर को गिरफ्तार किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री को रिपोर्ट नहीं करते थे और वह आतिशी और भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे. डेढ़ साल बाद ईडी यह बात क्यों उठा रही है जबकि उसके पास लिखित बयान है.”
बता दें कि ईडी ने अदालत में अपने रिमांड आवेदन में कहा कि केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ के दौरान उन्होंने टालमटोल वाले जवाब दिए और जानकारी छिपाई.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.