Bharat Express

Bihar: छापेमारी करने समस्तीपुर पहुंची वैशाली पुलिस पर हमला, AK-47 लूटा, घंटों की मशक्कत के बाद लावारिस हालत में मिला हथियार

Bihar: बीते दिन शुक्रवार को वैशाली  पुलिस द्वारा देर शाम को अपराधियों की गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी की जानी थी. वैशाली पुलिस अपनी वर्दी में नहीं थी और जिस गाड़ी में पुलिस वाले थे उसमे नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था.

Samastipur police

समस्तीपुर पुलिस

Samastipur: ग्रामीणों द्वार पुलिस की टीम पर हमला कर लुटे गए एके-47 और कारतूस को लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया है. हथियारों की बरामदगी के बाद समस्तीपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है. हथियारों की बरामदगी के लिए समस्तीपुर पुलिस के कई थानों की टीमों द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सोनवर्षा चौक भुईधरा से हथियार बरामद हुआ है.  इस कार्यवाई के तहत समस्तीपुर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था.

बीते दिन शुक्रवार को वैशाली  पुलिस द्वारा देर शाम को अपराधियों की गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी की जानी थी. वैशाली पुलिस अपनी वर्दी में नहीं थी और जिस गाड़ी में पुलिस वाले थे उसमे नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था. इन चीजों को देखते हुए ग्रामीणों में गलतफहमी हो गई. उन्हें लगा ये अपराधी हैं और ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले की वजह से पुलिस के दो जवान मंसूर अली और प्रियतम कुमार पुष्पम घायल हो गए .घायल जवानों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

वैशाली पुलिस की टीम पर हुए हमले की वजह से कई सवाल भी उठ रहे हैं. कही इस हमले के पीछे अपराधिक तत्त्व तो नहीं है. क्या जिन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी उन्हीं लोगों ने तो अफवाह नहीं फैलाया ताकि वो भाग सके?  हालांकि की यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वैशाली पुलिस किस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी. स्थानीय पुलिस को जानकारी दिए बैगैर ही वैशाली पुलिस ने कार्यवाई क्यों की ? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब वैशाली पुलिस को देना चाहिए .

ये भी पढ़ें: MP News: ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ की बात कर रहे थे सीएम शिवराज, मंच पर चार पत्नियों वाले मंत्रीजी

लूटा गया हथियार बरामद

समस्तीपुर पुलिस के लिए लुटे गए हथियारों को बरामद करना एक चुनौती था.  लेकिन समस्तीपुर पुलिस के द्वारा किए गए अथक प्रयासों का परिणाम है कि लूटे गए हथियार को बरामद कर लिया गया. देर शाम हुए इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. समस्तीपुर से लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड पर था. इस घटना के पल-पल की जानकारी वरीय अधिकारियों के द्वारा ली जा रही थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read