सोनिया गांधी लड़ेंगी राज्यसभा चुनाव.
Sonia Gandhi in Rajya Sabha: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार (4 अप्रैल) को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. उच्च सदन में यह सोनिया गांधी का पहला कार्यकाल होगा. 77 वर्षीय कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती थीं.
बता दें कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव (2024) नहीं लड़ेंगी. वह साल 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद वह पहली बार सांसद चुनी गईं थी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सोनिया गांधी राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी. इंदिरा गांधी अगस्त 1964 से फरवरी 1967 तक उच्च सदन की सदस्य थीं.
My best wishes to the Congress Parliamentary Party Chairperson, Smt. Sonia Gandhi as she begins her new innings, by taking oath in the Rajya Sabha, today.
Her courageous resilience and dignified grace, in the wake of adversity and upheaval, shall continue to guide our… pic.twitter.com/ReMunHsCbq
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 4, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष ने दी शुभकामना
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने के बाद शुभकामना दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- “कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को मेरी शुभकामनाएं. सोनिया गांधी ने आज राज्यसभा में शपथ लेकर अपनी नई पारी की शुरुआत की. प्रतिकूल परिस्थितियों और उथल-पुथल के बीच उनका साहसी, लचीलापन और गरिमामय व्यवहार हमारी संसदीय रणनीति का मार्गदर्शन करता रहेगा.
उन्होंने लोकसभा में सेवा करते हुए 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं और अब मैं और मेरे साथी सदस्य उच्च सदन में उनकी उपस्थिति का इंतजार कर रहे हैं. मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.”
निर्विरोध चुनी गईं सोनिया गांधी
बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए राजस्थान से निर्विरोध चुना गया है. राजस्थान में उन्हें निर्विरोध चुने जाने में वहां के विधायकों की संख्या काफी मददगार साबित हुई.
यह भी पढ़ें: ‘कोई क्या बोलता है, मुझे फर्क नहीं पड़ता…’ सुरजेवाला की टिप्पणी पर बोलीं हेमा मालिनी- पीएम मोदी से सीखे विपक्ष
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.