Bharat Express

Ghaziabad: इंदिरापुरम में सनराइज ग्रीन्स अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी भीषण आग, पूरी सोसायटी में मचा हड़कंप

घटना के दौरान परिवार के लोग फ्लैट में सो रहे थे, धुआं फैलने पर नींद से जगे और शोर मचाकर लोगों को बताया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. 

Ghaziabad A massive fire broke out in flat of Sunrise Greens Apartment

फ्लैट में लगी आग

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लगने की खबर सामने आ रही है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि जब फ्लैट में आग लगी तो घर के अंदर लोग सो रहे थे. धुआं फैलने के बाद जागे और फिर पुलिस को फोन कर जानकारी दी. इस दौरान पूरे फ्लैट में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

आग लगने के वक्त सो रहे थे घर के लोग

इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की सनराइज ग्रीन्स सोसायटी के एक फ्लैट में बुधवार सुबह आग लग गई. जहां इस घटना से पूरी सोसायटी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया तो वहीं घटना के वक्त जिस फ्लैट में आग लगी थी उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे. परिवारवालों ने बताया कि जब धुआं पूरे कमरे में फैल गया तब उनकी आंख खुली और देखा कि पूरे घर में धुआं फैला हुआ था और सभी का दम घुट रहा था. इस पर तुरंत शोर मचाकर आस-पास के लोगों को इकठ्ठा किया और घर के बार भागे. इसके बाद तुरंत वैशाली फायर स्टेशन पर फोन किया जहां से अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. हालांकि आग लगने के बाद से ही सोसायटी के लोगों ने सूझबूझ दिखाई और अपने फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी थी.

एक घंटे में बुझाई गई आग

घटना को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है, सुबह-सुबह हमें सूचना मिली कि सनराइज ग्रीन्स सोसायटी की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 302 में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. एक घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

जल गया कुछ सामान

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने आगे बताया कि फ्लैट में आग की लपटें तेजी से उठ रही थीं. इस पर तुरंत ही अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ी की मदद से होज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया और एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने बताया कि आग नीचे वाले फ्लैट से लगकर ऊपर वाले फ्लैट तक पहुंच गई थी. इस वजह से बालकनी में रखा सामान जल गया.

 

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read