Eid Mumbarak Wishes 2024
Eid Mubarak Wishes 2024: ईद-उल-फितर इस्लाम के सबसे खास त्योहारों में से एक है. यह पर्व लोगों के बीच प्रेम,भाईचारे और शांति का संदेश देता है. माना जाता है कि रमजान खत्म होने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाया जाता है. रमजान के पूरे महीने मुसलमान रोजा रखते हैं और रमजान की समाप्ति के साथ ही रोजा भी खत्म हो जाता है.
भारत में इस साल ईद आज यानी 11 अप्रैल को मनाया जा रहा है. ईद-उल-फितर खुशियाों का त्योहार है इसलिए इसे लोग बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं और कई दिन पहले से ही सभी इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. ऐसे में ईद के इस खास मौके पर आप भी अपनों को इसकी बधाई देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत संदेशों को भेजकर ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.
ईद के मौके पर अपनों को भेजें ये संदेश
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख कोई गम पास ना हो,
ईद की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुबारक हो आप को खुदा
की दी यह जिंदगी खुशियों
से भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर
ना आइ दुआ है यह हमारी
आप सगा यूंदी मुस्कुराए
ईद मुबारक!
ये भी पढ़ें:Homemade Hair Mask: पोषक तत्वों से भरपूर हैं ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
चुपके से चांद की रोशनी छू
जाए तुमको धीरे से ये हवा
कुछ कह जाये तुमको दिल
से जो चाहते हो वो मांग लो
खुदा से मैं दुआ करता हूं वो
सब तुमको मिल जाएं
ईद मुबारक!
दीपक में अगर नुर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता
Eid Mubarak!
मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी ईद-अल-फितर आपके लिए.
ईद मुबारक 2024!!
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.