Bharat Express

‘बक्सर में मैं ही रहूंगा…पार्टी ने क्या समझा…’ बेटिकट होने के बाद सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहे अश्विनी चौबे?

टिकट कटने के बावजूद अश्विनी चौबे क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. भाजपा ने इस बार बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Ashwini Choubey Viral Video

अश्विनी चौबे का वीडियो वायरल.

Ashwini Choubey Viral Video: बिहार में भाजपा इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव जेडीयू, चिराग, मांझी और कुशवाहा के साथ लड़ने जा रही है. भाजपा ने अपने सहयोगियों के लिए 23 सीटें छोड़ी है, जिसमें 16 सीटें जेडीयू, 5 सीटें चिराग और मांझी-कुशवाहा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने इस बार बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को नया प्रत्याशी बनाया है.

टिकट कटने के बावजूद अश्विनी चौबे क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. इस बीच उनके प्रचार से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रचार के जरिए उन्होंने बक्सर में अपनी मौजूदगी बरकरार रखने के संकेत दिए हैं. चौबे ने कहा कि सभी नतीजे शुभ होंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

चुनाव के बाद सभी षड्यंत्रकारी नंगे होंगे- अश्विनी चौबे

वीडियो में अश्विनी चौबे कह रहे हैं कि पार्टी ने क्या समझा…नहीं समझा… मुझे नहीं मालूम. हां कुछ षडयंत्रकारी थे. चुनाव के बाद वे नंगे होंगे अभी तो नामांकन भी बाकी है. बहुत कुछ होने वाला है. चिंता मत करो मेरे समर्थकों… चिंता मत करो. कुछ भी होगा तो मंगलमय होगा. आप सभी लोग चिंता मत करिए. बक्सर में मैं ही रहूंगा. इसके बाद चौबे समर्थकों ने जिंदाबाद नारे लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान चौबे जोर-जोर से चिल्लाते रहे मैं ही रहूंगा, मैं ही रहूंगा.

भाजपा ने काट दिया अश्विनी चौबे का टिकट

बता दें कि भाजपा ने बक्सर से मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं महागठबंधन ने आरजेडी के सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा भी बक्सर से चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी से 2 बार सांसद रह चुके अश्विनी चौबे को एक और मौका मिलने की उम्मीद थी. बिहार में यूपी और बंगाल की तरह 7 चरणों में मतदान होना है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read