Bharat Express

पूर्वी दिल्ली: जिंजर होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगी, 11 फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार थाना इलाके में स्थित जिंजर होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 11 फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया. इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दरअसल मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास फायर विभाग को जानकारी मिली थी कि जिंजर होटल के तीसरे फ्लोर पर आग लग गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर विभाग की करीब 6 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया लेकिन हालातों को देखते हुए गाड़ियों की संख्या बढ़ते हुए 11 पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आग लगी उस समय होटल में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. बाहर निकले लोग बेहद घबराए हुए थे, कुछ लोग रो रहे थे अचानक से लगी आग और धुएं की वजह से लोगों में काफी घबराहट थी.. जानकारी के मुताबिक किसी को कोई चोट नहीं लगी है. ज्यादा धुआं होने वजह से कुछ लोग घबरा गए थे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read