पीएम मोदी ने तेजस्वी के मछली वाले वीडियो पर साधा निशाना.
PM Narendra Modi Slams Tejashwi Yadav fish eating video: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज उधमपुर की चुनावी रैली में तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि नवरात्रि के समय वे इस वीडियो को दिखाकर किसको खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को जनता की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. इनको लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है.
पीएम ने उधमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सावन के महीने में ये लोग एक मुजलिम के घर जाकर मटन बनाते हैं फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं. इतना ही नहीं ये लोग नवरात्रि के दिनों में नाॅनवेज खाने वाले वीडियो भी शेयर करते हैं. जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया तो कांग्रेस और इंडी के लोगों ने इसको भी ठुकरा दिया. पीएम ने कहा कि मुगलिया सोच वालों को जनता उखाड़ फेंकेगी.
कांग्रेस और INDI गठबंधन को लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है।
सुनिए, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने ऐसा क्यों कहा…
पूरा वीडियो देखें : https://t.co/eftumfimTW pic.twitter.com/AvF5P1t8p6
— BJP (@BJP4India) April 12, 2024
तेजस्वी ने 8 अप्रैल का वीडियो नवरात्रि के दिन किया था पोस्ट
बता दें कि 8 अप्रैल को तेजस्वी यादव ने हेलीकाॅप्टर में मछली खाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में उनके साथ मुकेश सहनी भी नजर आ रहे थे. वीडियो के बाद सियासी बवाल छिड़ गया. बीजेपी ने मछली खाने वाला वीडियो पोस्ट करने को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की.
भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है। https://t.co/SmQVLcQgyp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2024
हम जानते थे भाजपा वालों को मिर्ची लगेगी-तेजस्वी
वीडियो पर बवाल कटने और भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जानते थे भाजपा वालोें को मिर्ची लगेगी. इसलिए हमने आईक्यू टेस्ट के लिए यह वीडियो पोस्ट किया है. इसलिए वीडियो के साथ हमने ट्वीट किया है. भाजपा वाले बेरोजगारी, गरीबी और पलायन पर बात नहीं करते हैं. भाजपा ने वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वीडियो 8 अप्रैल का है तो इसे 9 तारीख यानी नवरात्रि की स्थापना वाले दिन क्यों पोस्ट किया गया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.