विदेश मंत्री एस. जयशंकर
ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. इजरायल ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में जमकर खरी-खोंटी सुनाई. हालांकि इस दौरान ईरान ने कहा कि ये कार्रवाई दश्मिक में हुए हमले का जवाब था. इन सबके बीच ईरान ने बंधक बनाए गए इजरायली जहाज पर सवार 17 भारतीयों से भारत सरकार के प्रतिनिधियों से मिलने की अनुमति दे दी है.
ईरान ने मिलने की दी अनुमति
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर- अब्दुल्लाहियन ने इस मामले को लेकर जानकारी दी कि तेहरान जल्द ही भारत सरकार के अधिकारियों को MSC Aries जहाज पर सवार भारतीयों से मिलने की जानकारी देगा. विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कब्जे में लिए गए जहाज के बारे में जानकारी जुटा रही है.
विदेश मंत्री ने ईरानी समकक्ष से की थी बात
बता दें कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष से हाल ही में फोन पर बात की थी. इस दौरान जयशंकर ने 17 भारतीयों की रिहाई का मुद्दा उठाया था. इस दौरान इजरायल के साथ ईरान की बढ़ती दुश्मनी को लेकर पैदा हुए तनाव से बचने और संयम के साथ काम करने के अलावा कूटनीति के रास्ते पर वापस लौटने का आह्वान किया था.
यह भी पढ़ें- पीएम ऋषि सुनक ने Israel के समर्थन का किया खुला ऐलान, Britain ने लड़ाकू विमानों को मदद के लिए किया तैनात
इजरायली जहाज को ईरान ने कब्जे में लिया था
गौरतलब है कि बीते दिनों ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज स्ट्रेट से गुजर रहे इजरायल के एक जहाज MSC Aries को कब्जे में लिया था. इस जहाज पर 17 भारतीय नागरिक भी सवार थे. ये जहाज यूएई से रवाना हुआ था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.