Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: ‘हाथी’ की चाल ने एक झटके में बढ़ा दी अखिलेश की टेंशन, सपा परिवार की इन सीटों पर फंसाया पेच

बसपा ने मैनपुरी से उम्मीदवार रहे गुलशन कुमार शाक्य की जगह शिव प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं बदायूं में सपा के प्रत्याशी आदित्य यादव के खिलाफ मुस्लिम खां को उतारा है.

mayawati-akhilesh

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Election 2024: जैसा की सभी हाथी के स्वभाव से वाकिफ हैं. वो अपनी मस्ती में धीरे-धीरे चलता है और अगर उसके रास्ते में कोई आता है तो उसे तहस-नहस भी कर देता है. ऐसा ही कुछ यूपी की सियासत में भी दिखाई दे रहा है. दरअसल यूपी की राजनीति में अहम रोल निभाने वाली राजनीतिक पार्टी बसपा (जिसका कि चुनाव निशान हाथी है) भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है साथ ही तमाम राजनीतिक दलों की टेंशन भी बढ़ा रही है.

हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा मुखिया मायावती की हर चाल का सबसे अधिक असर समाजवादी पार्टी पर पड़ सकता है. जानकारों का कहना है कि भले ही यूपी में बसपा एक भी सीट न जीते लेकिन जिस तरह से महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं, उससे सपा के वोटबैंक पर काफी असर पड़ सकता है. फिर चाहे वो गाजीपुर हो या फिर वाराणसी. तो वहीं ताजा फैसला बसपा सुप्रीमो ने सपा परिवार की दो सीटों पर किया है. मालूम हो कि मैनपुरी और बदायूं को सपा का गढ़ माना जाता है.

ये भी पढ़ें-Char Dham Yatra 2024: 10 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा, पहले दो घंटे में 4 हजार लोगों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया?

इन दोनों सीटों पर बसपा ने बड़ा दांव खेला है. जहां मैनपुरी में उम्मीदवार बदल दिया है तो दूसरी ओर बदायूं में मुस्लिम प्रत्याशी उतार कर अखिलेश की चिंता बढ़ा दी है. माना जाता है कि मुस्लिम वोट बैंक अखिलेश का है क्योंकि अखिलेश लगातार पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की राजनीतिक करने का दावा करते हैं. ऐसे में जानकारों का कहना है कि बसपा ने बदायूं से मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर सपा के वोटबैंक में सेंध लगाने का काम किया है. इस सीट पर भले ही बसपा न जीते लेकिन अखिलेश का काफी कुछ बिगाड़ सकती है. तो वहीं मैनपुरी में शिव प्रताप यादव को उतार कर सपा के यादव वोटबैंक पर निशाना साधा है.

गौरतलब है कि मंगलवार यानी आज बसपा ने 11 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की, जिसमें मैनपुरी से उम्मीदवार रहे गुलशन कुमार शाक्य की जगह शिव प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है और उनको अखिलेश की पत्नी व वर्तमान सांसद डिंपल यादव के खिलाफ उतारा है.  तो वहीं बदायूं में सपा के प्रत्याशी आदित्य यादव (शिवपाल यादव) के खिलाफ मुस्लिम खां को उतारा है. माना जा रहा है कि मायावती की इस चाल से अखिलेश का गणित बिगड़ सकता है.

इन सीटों पर भी चला दांव

मायावती ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को टिकट दिया है तो वहीं गाजीपुर में सपा के अफजाल अंसारी के खिलाफ डा. उमेश कुमार सिंह को उतारा है. भाजपा से यहां पर पारसनाथ राय चुनाव मैदान में हैं. सुल्तानपुर में भाजपा की मेनका गांधी के खिलाफ उदराज वर्मा को उतारा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read