Bharat Express

केजरीवाल के बाद ED की गिरफ्त में आम आदमी पार्टी का एक और बड़ा चेहरा, MLA अमानतुल्लाह खान को अरेस्ट किया गया

आम आदमी पार्टी को फिर एक झटका लगा है. शराब नीति केस में कथित घोटाले को लेकर पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए. फिर अरविंद केजरीवाल और आज AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी हुई है.

Amanatullah-khan-arrested ed action against aam aadmi party mla in Delhi Waqf Board scam

AAP विधायक अमानतुल्लाह

Amanatullah Khan Arrested: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के बाद अब विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों के मुताबिक, अमानतुल्लाह पर यह एक्शन वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले की वजह से लिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमानतुल्लाह खान गुरुवार (18 अप्रैल) को ED के समक्ष पेश हुए थे. उनसे ED के दफ्तर में ही करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की गई. सवाल—जवाब में ED को अमानतुल्लाह दोषी लगे, इसलिए एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया.

amanatullah khan

गौरतलब हो कि इससे पहले ED ने यह दावा किया था कि जांच के दौरान अमानतुल्लाह के करीबियों के ठिकानों से कैश बरामद हुआ था. अमानतुल्लाह के करीबियों के घर पर छापेमारी के दौरान एक डायरी भी मिली थी, जिसमें अमानतुल्लाह द्वारा देश-विदेश में करोड़ों रुपये के लेन-देन का जिक्र था.

बहरहाल, अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. अमानतुल्लाह मुस्लिम समुदाय के बीच पार्टी के प्रभावी चेहरे थे. उनका घोटाले में पकड़ा जाना विपक्षी दल भाजपा के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है, क्योंकि आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेना और आसान हो गया है. अब तक आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े, लगभग सभी नेताओं के खिलाफ कोई न कोई मामला दर्ज हो चुका है, कइयों को जेल भी हो चुकी है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read