Bharat Express

SC: कोविड महामारी के दौरान आदेश का पालन ना करने की याचिका पर सुनवाई, कहा- कोविड के दौरान केंद्र ने बेहतरीन काम किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कोविड के समय केंद्र ने बेहतरीन काम किया – सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी श्रमिकों के मामले में राशन, सामुदायिक रसोई के संबंध में कोविड महामारी के दौरान 2021 में जारी किए गए आदेश का केंद्र और कुछ राज्यों द्वारा पालन ना करने के आरोप वाली तीन कार्यकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोविड के दौरान केंद्र ने बेहतरीन काम किया. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप कुछ नहीं कर रहे हैं, लेकिन काम लोगों तक पहुंचना चाहिए. यह संस्कृति है कि कोई भी व्यक्ति खाली पेट नहीं सोए. एडीशनल सॉलिसीटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि हलफनामे में देख सकते हैं कि अकेले एनएफएसए के तहत 81.35 करोड़ लाभार्थी हैं. भारत जैसे देश के लिए यह बहुत बड़ी संख्या है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read