Bharat Express

पहले चरण का मतदान खत्म होते ही बिहार में सियासी दलों ने किए जीत को लेकर बड़े दावे

आज पहले चरण में बिहार के गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा सीटों पर मतदान हुए. वोटिंग के खत्म होते ही तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज खत्म हो चुका है. आज पहले चरण में बिहार के गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा सीट के लिए मतदान हुए. वोटिंग के खत्म होते ही तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहले चरण के मतदान पर अपनी जीत का दावा करते हुए कहा, “यहां की चारों सीटों पर महागठबंधन के पक्ष में मतदान हुआ है. हम निश्चिंत है कि चारों सीटें हम जीतेंगे.”

बिहार का एक-एक वोट PM मोदी को

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़े अंतर से जीत की बात करते हुए कहा, “स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि इस बार भी बड़े मार्जिन से NDA के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. चारों सीटों पर NDA जीतेगी.” बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार की जनता ने तय किया है कि PM मोदी के नेतृत्व में सरकार बने, आज बिहार की जिन चार सीटों पर मतदान हुआ वहां NDA भारी मतों से जीत रही है. वे (विपक्ष) सपना देख सकते हैं लेकिन वे नहीं जीत रहे. लालू यादव ने कौन सा अच्छा काम कर दिया जो उनके पक्ष में वोट जुटे, बिहार का एक-एक वोट PM मोदी को जाने वाला है”

लालटेन की लौ समाप्त होने जा रही- विजय कुमार सिन्हा 

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पहले चरण के मतदान पर कहा, “INDI गठबंधन और लालटेन की लौ समाप्त होने जा रही है. पहले चरण में लालटेन का शीशा फूट चुका है, अगले चरण में वह बुझ जाएगा और मैदान छोड़कर भाग जाएगा.”

चिराग पासवान ने कही बड़े अंतर से जीत की बात

अपनी जीत का दावा करते हुए LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “हमें जनता से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. चारों सीटें तो हम जीतेंगे ही लेकिन जीत का मार्जिन बहुत ज्यादा होने वाला है. INDI गठबंधन को लेकर जनता में आक्रोश है, उनका कोई बड़ा नेता पहले चरण के प्रचार के लिए ही नहीं आया.”

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: बसपा ने यूपी में उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की, पीएम मोदी के खिलाफ नेयाज अली को मैदान में उतारा

Also Read