उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है और अब ब्रज भूमि का भी नंबर आने वाला है. योगी आदित्यनाथ सोमवार को फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार राजकुमार चाहर के समर्थन में किरावली में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
अब ‘ब्रज’ की बारी है- सीएम योगी
उन्होंने फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र को ब्रज भूमि का भाग बताते हुए कहा कि ”गिरिराज महाराज की यहां बड़ी कृपा है. दुनिया यहां के रज-रज में कृष्ण कन्हैया का दर्शन करती है. अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है, अब ब्रज भूमि का भी नंबर आने वाला है. अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसी वर्ष 22 जनवरी को हुई. दिसंबर 2021 में मोदी ने काशी विश्वनाथ कारिडोर का लोकार्पण किया था.”
“ये लोग कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं थे”
विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा , ”एक तरफ कांग्रेस, सपा-बसपा के लोग कहते थे कि क्या प्रमाण है कि राम का जन्म अयोध्या में हुआ. ये लोग कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं थे, जैसे लगता था कि इस सृष्टि के पहले कांग्रेस, सपा-बसपा, ही पैदा हो गई थी. प्रधानमंत्री मोदी का प्रताप है कि इन लोगों का झूठ फेल हो गया और रामलला का मंदिर भी बन गया.”
यह भी पढ़ें- “जो लोग योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते रहते हैं उन्हें…”, पीएम मोदी ने विपक्ष को दिखाया आईना
सीएम योगी ने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा ”आपका दायित्व बनता है कि राम-कृष्ण पर प्रश्न खड़े करने वालों, गंगाजल के लिए तरसाने वालों को वोट के लिए तरसा दीजिए.” भाजपा सरकारों में विकास कार्यों को गिनाते हुए योगी ने कहा, ”विकास के लिए अब आपको तरसाने की कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा. अब आगरा में भी हवाईअड्डा बन रहा है. आगरा भी गंगाजल का सेवन कर रहा है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.