Bharat Express

IPL 2024, SRH Vs RCB Highlights: आरसीबी को मिली सीजन की दूसरी जीत, हैदराबाद को उसके घर में हराया

IPL 2024, SRH Vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (25 अप्रैल) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. जिसमें आरसीबी ने 35 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

RCB Won

आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया (फोटो- आईपीएल)

IPL 2024, SRH Vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (25 अप्रैल) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने 35 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी को इस सीजन में ये दूसरी जीत मिली है. वहीं हैदराबाद को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

विराट कोहली और पाटीदार ने खेली तूफानी पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए. विराट कोहली और रजत पाटीदार ने विस्फोटक पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाए. पाटीदार ने 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विराट कोहली ने 43 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. अंत में कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोक दिए. इधर, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 3 विकेट चटकाए. वहीं टी नटराजन ने दो विकेट झटके. जबकि, मयंक मार्कंडे और कप्तान पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली.

आरसीबी की पारी का स्कोरकार्ड (206/7, 20 ओवर्स)

 खिलाड़ी  रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 फाफ डु प्लेसिस  25  टी नटराजन  48-1
 विल जैक्स  06  मयंक मार्कंडे  65-2
 रजत पाटीदार  50  जयदेव उनादकट 130-3
 विराट कोहली  51  जयदेव उनादकट  140-4
 महिलापाल लोमरोर  07  जयदेव उनादकट  161-5
 दिनेश कार्तिक  11  पैट कमिंस  193-6
 स्वप्निल सिंह  12  टी नटराजन  206-7
 कैमरन ग्रीन  37*

आरसीबी के लिए करो या मरो का मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आज का मुकाबला करो या मरो जैसा है. इस सीजन में आरसीबी ने अभी तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें से उसे एक मात्र मैच में जीत मिली है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम पिछले 6 मैच में लगातार हारती हुई आई है. ऐसे में आज आरसीबी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.इधर, पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश प्रभुदेशाई, अनुज रावत, विजय कुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर- ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने से खतरे में हरफनमौलाओं की भूमिका: अक्षर पटेल

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read