Bharat Express

गुजरात तट पर ATS और NCB का बड़ा ऑपरेशन, 602 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

इंडियन कोस्ट गार्ड ने खुफिया जानकारी के आधार पर समुद्र में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला चलाया था. जिसमें पाकिस्तानी नाव पर सवार 14 चालक दल के साथ 602 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है.

ATS

602 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार

Gujarat News: गुजरात में एनसीबी और एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात तट से 86 किलो ड्रग्स बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 600 करोड़ रुपये कीमत है. इस कार्रवाई में 14 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. नारकोटिक्स ब्यूरो और एटीएस पिछले दो दिनों से ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही है.

14 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए पाकिस्तानी नागरिकों ने एटीएस के अधिकारियों पर नाव चढ़ाने की भी कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करनी पड़ी. आखिर में एटीएस और एनसीबी ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा एजेंसियां पिछले दो दिनों से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास पानी के अंदर तलाशी अभियान चला रही थीं.

602 करोड़ की ड्रग्स बरामद

इंडियन कोस्ट गार्ड ने खुफिया जानकारी के आधार पर समुद्र में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला चलाया था. जिसमें पाकिस्तानी नाव पर सवार 14 चालक दल के साथ 602 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने इस ऑपरेशन में एटीएस और एनसीबी की भी मदद ली थी. ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए भारतीय तटरक्षक जहाजों और विमानों को मिशन पर तैनात किया गया था. एनसीबी और एटीएस अधिकारियों को ले जा रहे आईसीजी ने जहाज राजरतन से संदिग्ध नाव की पहचान की.

यह भी पढ़ें- गुजरात-राजस्थान में ‘म्याऊं-म्याऊं’ ड्रग बनाने वाली लैब का भंडाफोड़, 300 करोड़ की ड्रग्स भी पकड़ी गई

बता दें कि एक दिन पहले यानी कि 27 अप्रैल को गुजरात और राजस्थान में एनसीबी ने प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन, जिसे म्याऊं म्याऊं के नाम से जाना जाता है, बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान एनसीबी ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया् था. यहां से करीब 300 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ को जब्त किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read