एच एस प्रणय (फोटो- सोशल मीडिया)
Chengdu (China): गत चैम्पियन भारत ने इंग्लैंड को 5-0 से हराकर थॉमस कप बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से हराया था. एच एच प्रणय ने हैरी हुआंग को 21-15, 21-15 से हराकर भारत को बढत दिलाई. सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बेन लेन और सीन वेंडी को युगल मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-15 से हराया.
क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारत
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने नदीम दलवी को 21-16, 21-11 से हराकर भारत को 3-0 से बढत दिला दी. दूसरी युगल टीम एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने रोरी ईस्टन और एलेक्स ग्रीन को 21-17, 21-19 से हराया. आखिरी मैच में किरण जॉर्ज ने चोलान कायान को 21-18, 21-12 से मात दी. अब भारत का सामना आखिरी ग्रुप मैच में 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया से होगा.
ये भी पढ़ें- विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.