फोटो-सोशल मीडिया
Sleeping Lady Mountain: ये सच है कि दुनिया के तमाम हिस्सों में प्रकृति से जुड़ी ऐसी चीजें हैं जिनको पहली बार देखकर तो आंखों पर भरोसा ही नहीं होता लेकिन ये अद्भुत चीजें दिखने में इतनी सुंदर होती हैं कि बस देखते रहने को ही जी चाहता है. ऐसे ही एक माउंटेन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको पहली बार में देखकर यही लगता है कि मानो कोई लड़की पहाड़ पर सो रही हो लेकिन ऐसा नहीं है. बता दें कि पूरी दुनिया में 20 से अधिक पहाड़ हैं जिनकी बनावट हम लोगों को आश्चर्य में डाल देती है. तो वहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दिखाई दे रहा है कि बर्फ से ढकी पहाड़ी पर कोई लड़की सो रही है और इस तस्वीर को स्लीपिंग लेडी माउंटेन होने का दावा किया जा रहा है लेकिन सच कुछ और ही है.
जानें कहां है स्थित?
हालांकि एक पहाड़ अमेरिका के अलास्का में स्थित है और इसका असली नाम माउंट सुसिटना है लेकिन लोग इसे स्लीपिंग लेडी माउंटेन के नाम से भी बुलाते हैं. यह एंकरेज शहर में स्थित है. इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे ये पहाड़ अत्यंत ही खूबसूरत है. तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को स्लीपिंग लेडी माउंटेन से जोड़कर देखा जा रहा है और इस तस्वीर को इसी पहाड़ की तस्वीर बताया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. हालांकि अमेरिका के अलास्का में स्लीपिंग लेडी माउंटेन स्थित है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर उसकी नहीं है. दरअसल ये तस्वीर इटली के आर्टिस्ट जीन माइकल बिहोरेल का डिजिटल आर्ट है. इसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्लीपिंग लेडी माउंटेन की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि इसको लेकर साल 2021 में भी चर्चा तेज हुई थी और अब एक बार फिर से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि जीन ने तमाम ऐसी डिजिटल तस्वीरें बनाई हैं जो बिल्कुल बर्फ से लदे की तरह ही दिखाई देती हैं.
दुनिया भर में इन नामों के है पहाड़
बता दें कि दुनिया भर में स्लीपिंग लेडी और इससे मिलते जुलते नाम के करीब 20 से अधिक पहाड़ हैं. जब इन पहाड़ों को अलग-अलग तरह से देखा जाता है तो लगता है कि वहां कोई महिला या युवती है. इसीलिए दुनिया में कई ऐसे पहाड़ हैं जिनका नाम स्पीलिंग ब्यूटी, स्लीपिंग क्वीन, स्लीपिंग वूमन तक है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर जीन ने कहा है कि उन्होंने एक तस्वीर बनाई थी जिसे अलग-अलग तरह से लोग ले रहे हैं. गौरतलब है कि द स्लीपिंग लेडी और इसी तरह के नामों से मिलते-जुलते तीन पहाड़ अमेरिका में स्थित हैं. तो वहीं चीन, कंबोडिया, अल्जीरिया और चिली में भी इसी नाम से मिलते हुए दो पहाड़ हैं जबकि ग्रीस, मेक्सिको, नार्वे, पाकिस्तान, पेरू, थाइलैंड और ताइवान में भी दो पहाड़ हैं.
-भारत एक्सप्रेस