दीपक चाहर और स्टीफन फ्लेमिंग (फोटो- सोशल मीडिया)
IPL 2024: आईपीएल 2024 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. मैच के दौरान सीएसके के तेज गेंदबाज दो गेंद फेंकने के बाद चोटिल हो गए और वो मैदान से बाहर हो गए. मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर की चोट गंभीर लग रही है, लेकिन फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम से सकारात्मक खबर मिलने की उम्मीद है.
पंजाब के खिलाफ मैच में चोटिल हुए चाहर
कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चाहर की नयी चोट के बारे में तफ्सील से नहीं बताया लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार की रात को दूसरी ही गेंद पर शायद हैमस्ट्रिंग चोट का सामना करना पड़ा. कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और फिजियो से बात करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और मैच में आगे गेंदबाजी नहीं की. चाहर का कैरियर चोटों से प्रभावित रहा है जिसकी वजह से वह भारतीय टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके.
चाहर की चोट पर क्या बोले फ्लेमिंग?
फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ चोट ठीक नहीं लग रही है लेकिन मुझे पॉजीटिव रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है.’’ चेन्नई को चेपॉक पर दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा जब पंजाब ने उसे सात विकेट से हराया. चेपॉक के विकेट के बारे में फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘कुछ कहना कठिन है. हमने इस विकेट के अप्रत्याशित रवैये के बारे में बताया है. पहले बल्लेबाजी करने पर यह आकलन करना मुश्किल हो जाता है कि अच्छा प्रतिस्पर्धी स्कोर क्या होगा.’’
ऐसा रहा मैच का हाल
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 62 रन बनाए. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 29 रनों की पारी खेली. समीर रिजवी (21), मोईन अली (15) और महेंद्र सिंह धोनी ने 14 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 2 रन और डेरियल मिचेल ने नाबाद एक रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने तीन विकेट खोकर 17.5 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. पंजाब की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली. राइली रूसो (43), प्रभसिमरन सिंह (13) बनाए. शशांक सिंह 25 और कप्तान सैम करन 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें- IPL 2024, KKR Vs DC Highlights: फिल सॉल्ट की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर ने दी करारी शिकस्त
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.