Bharat Express

मीसा भारती ने पीएम मोदी को कहा ‘बूढ़ा’, बीजेपी-जेडीयू ने की आलोचना

पटना में आखिरी चरण के मतदान में मीसा भारती का सीधा मुकाबला रामकृपाल यादव से है. पीएम मोदी की उम्र को लेकर भारती की आलोचना पर बीजेपी ने पलटवार किया है. जदयू ने लालू प्रसाद के प्रति उनके रवैये पर सवाल उठाया है.

Misa Bharti PM Modi Jail Statement

पाटलिपुत्र से प्रत्याशी मीसा भारती.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘बूढ़ा’’ कहने पर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उनकी आलोचना की.
पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मीसा ने यह टिप्पणी की और इस दौरान उन्होंने सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना लाने के लिए केंद्र की राजग सरकार पर निशाना साधा.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसे बुधवार का बताया जा रहा है,इस वीडियो में राज्यसभा सदस्य को कहते हुए सुना जा सकता, ‘‘इस सरकार ने 10 साल में क्या किया?  यह अग्निवीर योजना लेकर आई.देश के लिए लड़ने वाले युवाओं को 22 साल की उम्र में सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. दूसरी ओर, हमारे पास एक बूढ़े प्रधानमंत्री हैं जो 75 साल की उम्र में भी लगातार तीसरा कार्यकाल चाहते हैं.’’

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मीसा की टिप्पणी पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी लालू जी से बहुत छोटे हैं.किसी को ‘‘बूढा’’ बताते हुए कम से कम उन्हें ध्यान रखना चाहिए वे किसका अपमान कर रही हैं.’’

बिहार में भाजपा की सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा, ‘‘क्या मीसा भारती अपने पिता के बारे में भी इसी तरह बोलती हैं?’’

पाटलिपुत्र में भारती के प्रतिद्वंद्वी राम कृपाल यादव का जिक्र करते हुए जद-यू नेता ने कहा, ‘‘वह सबक सीखेंगी. राम का आशीर्वाद राम कृपाल के साथ है.’’

राजद प्रमुख के करीबी सहयोगी रहे राम कृपाल यादव 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे और इस सीट से भारती को हराने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह मिली.पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में अंतिम चरण में मतदान होना है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read