पीएम मोदी का दिखा क्रेज
PM Modi in Odisha: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के तमाम हिस्सों में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह आज ओडिशा के कई इलाकों में चुनावी जनसभा की. इस दौरान बेहरामपुर में लाखों की संख्या में लोग पीएम का इंतजार करते दिखाई दिए. यहां भीड़ का आलम ये रहा कि पंडाल खचाखच भर गया तो हजारों की संख्या में लोगों को पंडाल के बाहर ही खड़ा होकर पीएम का भाषण सुनना पड़ा. इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि मैं बेरहामपुर और नबरंगपुर में भाजपा के लिए वोट मांगने नहीं बल्कि जून में ओडिशा में भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोगों को आमंत्रित करने गया था. उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा ने बीजेडी और कांग्रेस को कई साल दिए हैं, फिर भी लोगों की आकांक्षाएं अधूरी हैं. ओडिशा भाजपा की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है.
बता दें कि ओडिशा में आज पीएम मोदी ने कई लोकसभा सीटों पर चुनावी रैली की. इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से हमारी सभी घोषणाओं पर अमल करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में इस बार 2 यज्ञ एक साथ हो रहे हैं. एक यज्ञ देश में, हिंदुस्तान में मजबूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने के लिए. गौरतलब है कि यहां पर 13 मई को मतदान है.
BJD सरकार की लिखी है एक्सपायरी डेट
पीएम मोदी ने ओडिशा में भाषण देते हुए मौजूदा बीजेडी सरकार पर हमला बोला और कहा कि “4 जून पर यहां की बीजू जनता दल (BJD) सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है. पीएम ने दावा करते हुए कहा कि आज 6 मई है, 6 जून को BJP के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा. 10 जून को भुवनेश्वर में बीजेपी के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा. वह आगे बोले कि मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं. इसी के साथ उन्होने ये भी कहा कि ओडिशा में बीजेडी अस्त है, कांग्रेस पस्त है और लोग भाजपा पर आश्वस्त हैं और सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है.
I went to Berhampur and Nabarangpur not to seek votes for BJP but to invite people for the oath-taking ceremony of a BJP CM in Odisha in June. Odisha has given many years to BJD and Congress, yet the aspirations of people are unfulfilled. Odisha is looking to the BJP with hope. pic.twitter.com/akoH5xLWpV
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.