फोटो-सोशल मीडिया
Etawah Lok Sabha Elections 2024 Phase-3: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आज प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक मानी जाने वाली मैनपुरी सीट पर भी मतदान हो रहा है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव मैदान में हैं. इस बीच सैफई स्थित अभिनव विद्यालय के बूथ पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सुबह करीब साढ़े सात बजे मतदान करने पहुंचे और सपा के भारी मतों से जीतने का दावा किया.
वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि हिटलर की तरह तानाशाही की ओर भाजपा बढ़ रही है. वह आगे बोले, ‘भाजपा वालों ने नया संविधान बना भी लिया है. बस उसे लागू करने के लिए ही उन्हें 400 पार सीटें चाहिए. ये भाजपा के नेता भी कह रहे है. इसी के साथ ही रामगोपाल यादव ने दावा किया कि सपा प्रत्याशी डिंपल यादव पांच लाख वोट से जीतने वाली हैं. इस बार जनता भाजपा को आईना दिखाएगी.’
विनाश की कगार पर है अर्थव्यवस्था
उन्होने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. पिछले 14 प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जितना देश में विदेशी कर्ज था, उससे पांच गुना 10 साल में पीएम मोदी के कार्यकाल में हो गया.’ वह आगे बोले कि हंगर इंडेक्स में हम 150 से नीचे हैं. यहां तक कि बांग्लादेश और श्रीलंका भी हमसे ऊपर हैं.
गौरतलब है कि आज मंगलवार को यूपी की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1,89,14,788 मतदाता हैं. जिसमें 1,01,44,345 पुरुष, 87,69,696 महिला और 747 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
इनपुट- शिवांग तिमोरी
#WATCH सैफई, इटावा (यूपी): समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। पिछले 14 प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जितना देश में विदेशी कर्ज था उससे पांच गुना 10 साल में पीएम मोदी के कार्यकाल में हो गया। हंगर… pic.twitter.com/2F6XIc7zub
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
-भारत एक्सप्रेस