विदेश मंत्री एस. जयशंकर
PoK is a Part of India: दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में ‘विश्व बंधु भारत’ विषय पर एक संबोधन के दौरान केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘एक संसद प्रस्ताव है और देश का हर राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि PoK जो भारत का हिस्सा है, भारत में वापस आ जाए.’ इससे पहले भी वह PoK को लेकर बयान दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने ओडिशा के कटक में एक कार्यक्रम में भी कहा था कि PoK कभी भी भारत से बाहर नहीं रहा है.
#WATCH विश्व बंधु भारत पर गार्गी कॉलेज में एक संबोधन के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "…एक संसद प्रस्ताव है, और देश का हर राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि POK जो भारत का हिस्सा है, भारत में वापस आ जाए…" pic.twitter.com/y0Yeg5Y42h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
बदल जाती है पूरी जमीनी स्थिति
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि 10 साल पहले या यहां तक कि 5 साल पहले भी लोग हमसे PoK के बारे में कुछ भी नहीं पूछते थे. लोगों ने यह मान लिया था कि (अनुच्छेद) 370 को नहीं बदला जा सकता है. जब हमने इसे हटा दिया तो लोगों को इसे स्वीकार करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि अब एक बार जब हम इसे बदल देते हैं, तो पूरी जमीनी स्थिति बदल जाती है. जब हमने 370 को खत्म कर दिया, तो अब लोग समझते हैं कि PoK भी महत्वपूर्ण है.
राजनाथ ने भी पीओके को लेकर कही थी ये बात
गौरतलब है कि हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत कभी भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर अपना दावा नहीं छोड़ सकता है. हमको उसे बलपूर्वक आजाद करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. वह खुद कश्मीर में हो रहे भव्य विकास को देखने के बाद भारत में शामिल होना चाहेगा.
-भारत एक्सप्रेस