पेड़ों को गले लगाते हुए अबुबकर ताहिरू
Guinness World Records 2024: दुनिया में कई ऐसे लोग है जो विश्व रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने की ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन ऐसा कर कोई बच्चों का खेल नहीं है. रिकॉर्ड चाहे खाने-पीने का हो या फिर अतरंगी चीजों का हो उसमें भी मेहनत की जरूरत होती है. ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड घाना के 29 साल के एक छात्र ने बनाया है जिसे देखने के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं कि ऐसी चीजों के लिए भी अवॉर्ड दिए जाते हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
कुछ लोग विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी अनोखी चीजें करते है जो दिखने में तो आसान लगती है लेकिन उसे करने में हालत खराब हो जाती है. ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड एक छात्र ने बनाया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अबू बकर ताहिरू की जिन्होंने 1 घंटे के अंदर 1,123 पेड़ों को गले लगाने का रिकॉर्ड बनाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. जिसके बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ताहिरू के कारनामे का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
कहा बना ये अनोखा रिकॉर्ड
इस वीडियो को अमेरिका के अलबामा में Tuskegee National Forest में देखा गया है. यह रिकॉर्ड उतना आसान नहीं था क्योंकि इसमें क्वालीफाई करने के लिए ताहिरू को एक मिनट में 19 पेड़ों को गले लगाने की औसत गति बनाए रखनी थी. इसके अलावा वीडियो में यह भी देखा जा रहा था कि वह एक-एक कर सभी पेड़ों को गले लगा रहे हैं या नहीं. साथ ही पेड़ों को नुकसान पहुंचाने पर भी डिस्क्वालिफाई हो सकते थे.
ये भी पढ़ें:यहां KGF से भी ज्यादा सोना, ‘अंतरिक्ष’ के करीब शहर, लेकिन पहुंचते ही फटने लगती है दिमाग की नसें..!
खिताब जीतकर क्या बोले ताहिरू
ताहिरू ने 1 घंटे के अंदर 1,123 पेड़ों को गले लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर लिया है. जिसके बाद ताहिरू ने कहा है कि विश्व रिकॉर्ड हासिल करना फायदेमंद है. क्योंकि यह पर्यावरण के प्रति लोगों का प्यार बढ़ाने और पेड़ों के बारे में सोचने का एक संकेत भी है. वीडियो को अब तक 29 हजार लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी है.
लोगों ने किया कमेंट
वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर ढ़ेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. जिसमें एक यूजर ने लिखा है आपकी परफॉर्मेंस को सैल्यूट, पर मुझे नहीं लगता कि ये कोई रिकॉर्ड भी है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ये क्या बकवास है, मैं इससे भी ज्यादा पेड़ों को गले लगा सकता हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, पता नहीं गिनीज को क्या हो गया है. आजकल ये किसी को भी अवॉर्ड देने लगे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.