फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Elections-2024: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. इस बार सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं तो वहीं इनमें से तीन चरणों के चुनाव हो भी चुके हैं. तो दूसरी ओर अन्य सीटों पर नामांकन व प्रचार जारी है. कई सीटों पर राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर रहे हैं. इसी बीच आज यानी गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कुशीनगर और देवरिया सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TKmekoAHVM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
बसपा ने बताया है कि कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को प्रत्याशी घोषित किया गया है. गौरतलब है कि कुशीनगर से भाजपा पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है.
मौजूदा सांसद विजय दुबे पर ही भाजपा ने भरोसा जताया है, जबकि देवरिया से रमापति त्रिपाठी का टिकट काट कर शशांक मणि त्रिपाठी को उतारा है. तो वहीं सपा ने कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को टिकट दिया है. मालूम हो कि बसपा ने जिन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है वहां एक जून को मतदान होगा और लोकसभा चुनाव के लेकर परिणाम 4 जून को घोषित होंगे.
एक बार बसपा काट चुकी है टिकट
बता दें कि संदेश यादव जिला पंचायत सदस्य हैं. देवरिया में वह 11 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वह देवरिया जिले के खुखुंदू के रहने वाले हैं और उनके पिता आनंद यादव सलेमपुर से 1993 में विधायक भी रह चुके हैं. 2022 में भी बसपा ने संदेश को रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया था.
संदेश ने 2005 में राजनीति में कदम रखा था और खुखुंदू से ग्राम प्रधान भी चुने गए. उनकी पत्नी भी दो बार ग्राम प्रधान रह चुकी हैं. संदेश ने बीए और बीएड किया है तो वहीं परिवार में माता-पिता, पत्नी के साथ ही एक बेटा और दो बेटियां हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.