भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराया
Sylhet: भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 21 रन से शानदार जीत दर्ज की. रिचा घोष की नाबाद 28 रन की तेजतर्रार पारी के बाद राधा यादव ने 24 रन देकर 3 विकेट झटके. इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया.
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎! 🙌
Congratulations to #TeamIndia on winning the #BANvIND T20I series 5⃣-0⃣👏👏 pic.twitter.com/YTnEYKuOpm
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 9, 2024
बांग्लादेश ने 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की लेकिन बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव के शीर्ष क्रम को झकझोरने से उसकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 136 रन ही बना सकी. उसके लिए रितु मोनी की 37 रन और शोरिफा खातून की नाबाद 28 रन की पारी भी कुछ काम नहीं आ सकी. ऑलराउंडर मोनी और शोरिफा ने छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाकर भारत को दबाव में ला दिया, लेकिन मेहमान टीम ने अंत में सीरीज में सूपड़ा साफ किया.
🔟 wickets in 5 matches with an economy of just 5.05 🙌
Radha Yadav becomes the Player of the Series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/NcYGPCvlwT #TeamIndia | #BANvIND | @Radhay_21 pic.twitter.com/unnV6A7PeN
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 9, 2024
मोनी और शोरिफा के बीच यह साझेदारी बांग्लादेश के लिए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हुई. इससे पहले छठे विकेट के लिए संजीदा इस्लाम और निगार सुल्ताना के बीच 32 रन की सबसे बड़ी साझेदारी थी. लेग स्पिनर आशा शोभना (25 रन देकर दो विकेट) ने यह भागीदारी तोड़ी. उन्होंने मोनी को 17वें ओवर में आउट कर घरेलू टीम की उम्मीद तोड़ दी. बांग्लादेश ने 10 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 52 रन बना लिये थे, लेकिन मोनी और शोरिफा ने मिलकर हर मौके का फायदा उठाकर बाउंड्री लगाकर और स्ट्राइक रोटेट करते हुए उम्मीद बंधाई.
For her economical three wicket haul in the final #BANvIND T20I, Radha Yadav receives the Player of the Match award 🏆#TeamIndia seal the series 5⃣-0⃣ 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/NcYGPCvlwT pic.twitter.com/xH1snE51S9
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 9, 2024
राधा यादव ने सबसे पहले टिटास साधु की गेंद पर शोभना मोस्त्री (13 रन) का शानदार कैच लेकर प्रभावित किया. शोभना ने पूजा वस्त्राकर के पहले ओवर में तीन चौके जमाये थे. फिर राधा ने दिलारा अख्तर (04), कप्तान निगार सुल्ताना (07) और रूबया हैदर (20) को आउट मेजबानों को पटरी से उतार दिया. इससे पहले रिचा की तीन छक्के और एक चौके जड़ित 17 गेंद की पारी से भारत ने पांच विकेट पर 156 रन बनाए. डी हेमलता (37) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (30) ने भी तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर पारी को मजबूती दी. भारत ने सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 33 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
राबिया खान (28 रन पर दो विकेट) ने 16वें ओवर में भारत को दोहरा झटका दिया जबकि इससे एक ओवर पहले भी टीम ने विकेट गंवाया जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा ने ताबड़तोड़ पारी खेली. शेफाली वर्मा (14) और मंधाना ने पहले विकेट लिए 25 रन जोड़े। मंधाना ने हेमलता के साथ भी 37 रन की साझेदारी की. मंधाना बड़ी पारी की ओर बढ़ रही थी लेकिन आठवें ओवर में नाहिदा अख्तर (27 रन पर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा के विवादास्पद फैसले का शिकार बनीं. इस श्रृंखला में डीआरएस का उपयोग नहीं हो रहा. हेमलता को फारिहा ट्रिस्ना ने एक रन के स्कोर पर जीवनदान दिया जिसका फायदा उठाकर उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के मारे. हरमनप्रीत भी 24 गेंद में चार चौकों से 30 रन की पारी के दौरान लय में नजर आईं.
ये भी पढ़ें- हॉकी प्रो लीग के यूरोप चरण के लिए भारत की 24 सदस्यीय टीम घोषित, हरमनप्रीत सिंह करेंगे अगुवाई
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.