Bharat Express

Bihar Politics: लालू की बेटी ने PM मोदी को कहा- अंकल जी आइए, दोनों चाचा-भतीजी मिलकर चाय पिएंगे और…

रोहिणी ने तंज कसते हुए कहा है कि हम भी आपकी बेटी की तरह हैं. हम लोग बात करेंगे कि 2 करोड़ नौकरी कब मिल रही है?

Rohini Acharya-Narendra Modi

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections-2024: देश में लोक सभा चुनाव-2024 चल रहा है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी हमला जारी है. विपक्षी दल लगातार तमाम मुद्दों के जरिए सत्ता पक्ष पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच बिहार में चौथे चरण के मतदान के पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को लेकर एक बयान दिया है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. रोहिणी ने पीएम मोदी से अपना रिश्ता जोड़ते हुए उनको चाय पीने का आमंत्रण दिया है. इसी के साथ ही पीएम मोदी पर तंज भी कसा है.

रोहिणी ने खुद को पीएम मोदी के साथ बेटी जैसा रिश्ता जोड़ा है और कहा है कि “अंकल जी मढ़ौरा में आइए, दोनों चाचा-भतीजी मिलकर चाय पिएंगे और चर्चा करेंगे.” रोहिणी ने आगे तंज कसते हुए कहा है कि हम भी आपकी बेटी की तरह हैं. हम लोग बात करेंगे कि 2 करोड़ नौकरी कब मिल रही है. इसके अलावा बात करेंगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा. मेरे भाइयों को 15-15 लाख रुपये बैंक अकाउंट में कब आएगा. यहां पर एम्स का कब खुल रहा है?

ये भी पढ़ें-Accident: शादी वाले घर में पसरा मातम, झांसी-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

क्षेत्र में साथ घूमेंगे

इसके आगे रोहिणी आचार्य ने ये भी कहा कि आप यहां आइए, हम दोनों चाचा भतीजी साथ में क्षेत्र में घूमेंगे और मेरे लिए भी थोड़ा रोड शो कर दीजिएगा. इसी के साथ ही रोहिणी ने ये भी कहा है कि बेटी हैं न हम भी आपकी. वो भी आदर्श बेटी हैं आपकी. रोहिणी ने ये भी कहा कि भाजपा वाले भी मुझे आदर्श बेटी मानते हैं. वह आगे बोलीं कि निशिकांत दुबे अंकल ने तो कहा था कि मैं भगवान से आशीर्वाद मांगता हूं कि मुझे रोहिणी आचार्य जैसी बेटी मिले. बेटी के लिए लोग आएं और प्रचार करें. इसके आगे रोहिणी ने कहा कि बेटा (राजीव प्रताप रूडी) को तो देख लिए कुछ नहीं किया. बता दें कि रोहिणी आचार्य बिहार के सारण लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read