बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (फोटो)
आमिर खान ने अपने धमाकेदार लुक के साथ इस इवेंट में की एंट्री
काजोल की फिल्म ‘सलाम वैंकी’ की स्क्रीनिंग पर युवराज सिंह से लेकर हर्षाली मल्होत्रा और तनीषा मुखर्जी तक सभी बड़े सितारे शामिल हुए. वहीं आमिर खान ने अपने धमाकेदार लुक के साथ इस इवेंट में एंट्री की, जिसको देखकर सभी हैरान हो गए. इवेंट में आमिर खान ब्लैक टीशर्ट के साथ डेनिम जैकेट और जींस में काफी डैशिंग नजर आए. वहीं, सफेद दाढ़ी और मूछों में उनका स्वैग कमाल का दिख रहा था. आमिर खान ने जहां अपने नए लुक को लेकर सुर्खियां बटोरीं, वहीं उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Akshara Singh: अक्षरा सिंह ने म्यूजिक वीडियो में जमकर दिए इंटीमेट सीन, वायरल हो रही Photos
यूजर ने कमेंट किया ‘अपने फेवरेट एक्टर को बूढ़ा होते देख बुरा लगता है
आमिर खान के नए लुक को कुछ लोग उनकी नई फिल्म का लुक मान रहे हैं , तो कुछ उन्हें बूढ़ा कह रहे हैं. कई फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की उम्र बढ़ते देख कर काफी मायूस भी हो गए. एक यूजर ने कमेंट किया ‘अपने फेवरेट एक्टर को बूढ़ा होते देख बुरा लगता है यार’, तो दूसरे ने कहा, ‘शेव कर लो ..जवान लगोगे’. इसी तरह के कई कमेंट्स आमिर खान के इस नए लुक पर आ रहे हैं.
‘सलाम वैंकी’ की कहानी की बात करें तो इसमें काजोल सुजाता के किरदार में नजर आएंगी और विशाल जेठवा उनके बेटे वेंकी के किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म में सुजाता का बेटा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से जूझ रहा है और अपनी जिंदगी के एक-एक पल के लिए मौत से लड़ रहा है. उसके पास जितनी भी जिंदगी है वह उसके हर एक पल को जीना चाहता है. वहीं फिल्म में अभिनेत्री अहाना कुमरा एक जर्नलिस्ट हैं और राजीव खंडेलवाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे, जबकि आमिर खान कैमियो करने वाले हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.