पीएम मोदी
PM Modi in Jharkhand: शनिवार की शाम को झारखंड के चतरा के सिमरिया ग्राउंड में पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान जनसभा में न केवल बड़े व महिलाएं बल्कि युवा और बच्चे भी मौजूद रहे. पीएम मोदी की जनसभा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. तो वहीं रैली से पहले ही पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग रैली स्थल के बाहर ही खड़े दिखाई दिए. इस पर पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन किया. इस दौरान लोग दूर से ही अपने-अपने मोबाइल से पीएम मोदी की फोटो व वीडियो बनाने का प्रयास करते हुए दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बड़ी संख्या में पहुंचा मुस्लिम समाज
मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस जनसभा में पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज भी पहुंचा. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों दलों को आम जनता की रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं है, वो केवल अपना स्वार्थ देखते हैं. बता दें कि झारखंड के चतरा में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections-2024: रैली से पहले बैरकपुर में PM मोदी ने अचानक किया रोड शो…उमड़ा जनसैलाब, Video वायरल
कल है चौथे चरण का चुनाव
मालूम हो कि कल यानी 13 मई को चौथे चरण का मतदान है. इस बार 1717 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. चौथे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों सहित नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 96 सीटों पर कल वोटिंग होगी. इसको लेकर चुनाव आयोग की तैयारी हो चुकी है. पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो रही हैं. इसी क्रम में कृष्णानगर, पश्चिम बंगाल से पोलिंग पार्टियों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिए EVM के साथ रवाना किया जा रहा है. तो वहीं आसनसोल, पश्चिम बंगाल में भी पोलिंग पार्टियों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिए EVM के साथ रवाना किया गया. तो वहीं शनिवार शाम को ही लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर उन जगहों पर प्रचार थम गया जहां पर 13 मई को वोट पड़ने वाले हैं.
-भारत एक्सप्रेस