संसद सत्र: आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने वाले श्रद्धालुओं को आने वाली समस्याओं को लेकर आज संसद में तीन मांग और सुझाव दिया-
– पहला – श्रद्धालुओं से ली जाने वाली 20 डॉलर की फीस बंद हो
– दूसरा – पासपोर्ट के बिना दर्शन करने की अनुमति और आधार कार्ड जैसे दस्तावजों पर पाकिस्तान से बात कर जाने की इजाजत दी जाए
– तीसरा – ऑनलाइन प्रोसेस को आसान बनाया जाए.