Bharat Express

पूर्व पत्रकार को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis के खिलाफ दिया था विवादित बयान

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था.

Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

केतन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके फडणवीस को धमकी दी और बदनाम करने की कोशिश की थी. उन्होंने फडणवीस पर ड्रग माफिया की मदद करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया था. इसी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ एक्शन लिया. बता दें कि पुलिस ने केतन तिरोडकर को मई के पहले हफ्ते में हिरासत में लिया था.

ये भी पढ़ें-“जिन देशों को चुनाव नतीजे तय करने के लिए अदालत…” विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पश्चिमी मीडिया पर साधा निशाना

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read