Bharat Express

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं ये भारतीय, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने बताया कब तक होगा संभव

President in America: भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना (Ro Khanna) के अमेरिका के राष्ट्रपदि पद पर चुनाव लड़ने के लेकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सबसे वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी सदस्य एमी बेरा ने कहा है कि देखते हैं कि क्या होता है.

Indian American MP Ro Khanna

भारतीय अमेरिकी सांसद (रो खन्ना)

American MP Ro Khanna: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के भारतीय अमेरिकी सदस्यों का मानना है कि भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना (47 वर्ष) भविष्य में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हो सकते हैं. ‘एबीसी’ की राष्ट्रीय संवाददाता जोहरीन शाह ने यहां ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट’ के वार्षिक सम्मेलन के दौरान पैनल चर्चा के दौरान पूछा, ‘क्या रो खन्ना राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हो रहे हैं?’ उन्होंने पैनल के सदस्यों से ‘हां’ या ‘न’ में उत्तर देने को कहा था.

सांसद प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार ने इस सवाल का जवाब ‘हां’ में दिया. थानेदार ने कहा, ‘हां, हां, निश्चित ही हां.’ खन्ना कैलीफोर्निया की 17वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें मुख्य रूप से सिलिकॉन वैली शामिल है. खन्ना ने भी कहा, ‘भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं जानता.’ प्रमिला ने कहा, ‘उत्तर ‘हां’ है. हम सभी को पता है.’

एक दशक से भी कम समय में ऐसा होगा

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सबसे वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी सदस्य एमी बेरा ने कहा, ‘देखते हैं कि क्या होता है.’ शाह ने सवाल किया, ‘हम कितने साल में किसी भारतीय अमेरिकी सांसद को राष्ट्रपति के रूप में देखेंगे?’


ये भी पढ़ें: America Vs China: AI का दुरुपयोग कर रहा चीन, वैश्विक बैठक में अमेरिकी अधिकारियों ने की ड्रैगन की किरकरी


इसके जवाब में बेरा ने कहा, ‘एक दशक से भी कम समय में ऐसा होगा.’ जयपाल ने कहा, ‘बहुत जल्द होगा.’ खन्ना ने इसके जवाब में कहा, ‘एक दशक के भीतर ऐसा हो जाएगा.’, जबकि थानेदार ने कहा, ‘चार साल में ऐसा होगा.’ जब उनसे उनकी पसंदीदा भारतीय फिल्मों के बारे में पूछा गया, तो थानेदार ने ‘कभी खुशी, कभी गम’, खन्ना ने ‘मिस्टर इंडिया’ और जयपाल ने ‘लगान’ का नाम लिया, जबकि बेरा ने कहा कि उन्होंने कोई हिंदी फिल्म नहीं देखी है.

जीवन पर आधारित फिल्म

इसके बाद उनसे सवाल किया गया, ‘आपके जीवन पर आधारित फिल्म में आप किसे अपनी भूमिका निभाते देखना चाहेंगे, बॉलीवुड अभिनेता को या हॉलीवुड के किसी भारतीय अभिनेता को?’ इसके जवाब में बेरा ने देव पटेल, जयपाल ने मिंडी कलिंग और खन्ना ने कल पेन का नाम लिया, जबकि थानेदार ने कहा, ‘निस्संदेह, शाहरुख खान.’

अपने पसंसदीदा भारतीय व्यंजन के बारे में बताते हुए बेरा ने कहा कि उन्हें भारतीय मिठाइयां पसंद हैं. जयपाल ने कहा कि उन्हें पकौड़े जैसे तले हुए व्यंजन पसंद हैं. खन्ना ने कहा, ‘मुझे हलवा पसंद है.’ थानेदान ने लड्डुओं को पसंदीदा भारतीय व्यंजन बताया.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read