Bharat Express

Lok Sabha Elections 2024: वोट डालने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक दलों के लिए कही ये बात, Video

मायावती ने कहा, “मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें.”

Mayawati

Mayawati

Lok Sabha Elections 2024 5th Phase: यूपी सहित देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. पांचवें चरण के मतदान में लोगों में वोट डालने को लेकर बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर जाकर देश में एक बेहतर सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा व बुजुर्ग वोटर्स मतदान केंद्रों पर दिखाई पड़ रहे हैं. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोट डाला है.

ये भी पढें-जम्मू-कश्मीर में वोट डालने के लिए उमड़ा जनसैलाब, इस पोलिंग बूथ पर सबसे पहले 99 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट- Video

लखनऊ में एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें. मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए.”

 

भाजपा उम्मीदवार ने कही ये बात

वहीं मुम्बई में वोट डालने के बाद उत्तर मध्य लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्जवल निकम ने कहा, “संविधान ने हमें वोट करने का हक दिया है और मुझे खुशी इस बात की है कि 2 दिन की छुट्टी के बाद भी आज बड़ी संख्या में लोग वोट कर रहे हैं. इसका मतलब है कि हर कोई अपने अधिकार के लिए जागरूक है.’

पर्यटकों की जान खतरे में डाल रहे हैं

जम्मू और कश्मीर की बारामूला सीट पर आज वोटिंग जारी है. इसी बीच JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि लोग अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता की आवाज, जनता का वोट है. मैं बारामूला के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ऐसे दावे करना कि बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं और स्थिति सामान्य है ठीक नहीं है. ऐसा करके हम पर्यटकों की जान खतरे में डाल रहे हैं. यदि पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकती तो हमें ऐसे दावे करने से बचना चाहिए.” बता दें कि शनिवार देर रात दक्षिण कश्मीर के दो स्थानों पर आतंकियों ने हमला बोला था जिसमें जयपुर के एक पर्यटक दंपती को भी पास से गोली मार दी गई थी. इसके बाद दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. तो वहीं भाजपा के पूर्व सरपंच एजाज अहमद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read