Bharat Express

वाशिंगटन: अमेरिकी इतिहास में पहली बार दो महिलाओं के सिग्नेचर वाले नोट जारी किए गए

वाशिंगटन: अमेरिकी इतिहास में पहली बार दो महिलाओं के सिग्नेचर वाले नोट जारी किए गए – अमेरिका की दो महिलाओं का साइन (सिग्नेचर) अमेरिका की करेंसी डॉलर पर छपा है. यह अमेरिकी इतिहास में पहली बार हुआ है. यह दोनों महिलाओं में एक अमेरिकी की वित्त मंत्री जेनेट येलेन और कोषाध्यक्ष मैरिलिन मलेरबा हैं. खबर के मुताबिक अमेरिका में एक और पांच डॉलर की करेंसी पर जेनेट येलेन और मैरिलिन मलेरबा का सिग्नेचर छापा गया है. इन दोनों महिलाओं के सिग्नेचर वाले इन डॉलर्स को गुरुवार को जारी किया गया है. नोट पर सिग्ननेचर जारी होने के बाद वित्त मंत्री जेनेट येलेन कहा कि यह एक ऐसी परंपरा है, जिसके तहत अमेरिकी डॉलर पर देश के वित्त मंत्री के सिग्ननेचर होते हैं. मगर, यह अमेरिकी इतिहास में पहली हो रहा है जब किसी महिला वित्त मंत्री ने पदभार संभाला है.

    Tags:

Also Read