सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से शनि का अशुभ संयोग.
Surya Gochar in Scorpio 2024: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. सूर्य देव वृश्चिक राशि में 15 दिसंबर की रात 10 बजकर 19 मिनट तक रहेंगे. सूर्य के इस गोचर के साथ ही शनि की वक्री दृष्टि सूर्य पर रहेगी. शनि की सूर्य पर वक्री दृष्टि कुछ राशियों के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. नौकरी और व्यापार में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और सूर्य के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं. दोनों एक दूसरे के शत्रु हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशियों को नुकसान हो सकता है.
मेष राशि
पारिवारिक रिश्ते बिगड़ सकते हैं. भाई-बहनों से मनमुटाव हो सकता है. इस दौरान दुर्घटना की आशंका रहेगी. निवेश से आर्थिक नुकसान हो सकता है. पार्टनर के साथ अच्छे संबंध नहीं दिखाई देंगे.
वृषभ राशि
इस राशि के जातक को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है जो कि सेहत के लिहाज से अनुकूल नहीं रहेगी. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अधिकारियों से परेशानी हो सकती है. रिश्ता टूटने की स्थिति में पहुंच सकता है. संयम रखना होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक को पारिवारिक विवाद का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर काम का दबाव रहेगा. क्रोध की अधिकता रहेगी. सहकर्मियों से मधुर संबंध बनाने का प्रयास करना होगा. व्यापार में नुकसान हो सकता है. संपत्ति को लेकर चल रहे विवादों से बचकर रहना होगा.
वृश्चिक राशि
इस राशि से संबंधित जातकों को बहुत सतर्क रहना होगा. कार्यस्थल पर अधिकारी वर्ग से परेशानी हो सकती है. नौकरी में परिवर्तन का विचार अभी टाल देना उचित होगा. कार्यस्थल पर अत्यधिक संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान धैर्य और समझदारी से काम लेना होगा. पिता के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. ऐसे में पिता के साथ कोई आदर के साथ पेश आएं.
कुंभ राशि
इस राशि के जातक को संपत्ति के मामलों में संभलकर रहना होगा. संपत्ति से जुड़े विवाद बढ़ सकते हैं. सरकारी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मेहनत के अनुकूल सफलता नहीं मिलेगी. व्यापार में धन हानि हो सकती है. लंबी दूरी की यात्रा से नुकसान हो सकता है. व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से बुलंद होगें इन 5 राशियों के सितारे, नौकरी-व्यापार में होगी जबरदस्त तरक्की