फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Elections-2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले स्वतंत्र पत्रकार आवेश तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अमेठी के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने आवेश तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. बता दें कि आवेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर ये दावा किया था कि सीएम योगी और स्मृति ईरानी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई है.
अमेठी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। चुनाव प्रचार समाप्त होने की शाम स्मृति जी और बाबाजी के बीच फोन पर हॉट टॉक हो गई है।
स्मृति ने आरोप लगा दिया कि आप के इशारे पर अमेठी में संगठन के लोग उनका असहयोग कर रहे हैं, आपका झगड़ा मुझसे तो नहीं है जिनसे हैं उनसे निपटिए। बात तुम तड़ाम तक आ… pic.twitter.com/DXkGVPohsQ
— Awesh Tiwari (@awesh29) May 21, 2024
स्वतंत्र पत्रकार आवेश तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “अमेठी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. चुनाव प्रचार समाप्त होने की शाम स्मृति जी और बाबाजी के बीच फोन पर हॉट टॉक हो गई है. स्मृति ने आरोप लगा दिया कि आप के इशारे पर अमेठी में संगठन के लोग उनका असहयोग कर रहे हैं, आपका झगड़ा मुझसे तो नहीं है जिनसे हैं उनसे निपटिए… ” आवेश की इसी पोस्ट को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
इस बार भी अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं स्मृति ईरानी
बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव-2024 जारी है. इस बार सात चरण में चुनाव सम्पन्न होंगे. इसके तहत पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं. 20 मई को यूपी के अमेठी सहित कई सीटों पर चुनाव हुए थे. अमेठी से इस बार भी भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. वह यहां से वर्तमान में भी सांसद हैं. पिछली बार यानी 2019 में उन्होंने यहां पर राहुल गांधी को हराकर जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के साथ ही रायबरेली सीट पर भी चुनाव लड़ रहे हैं. बावजूद इसके स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के दौरान लगातार राहुल गांधी पर हमलावर रहीं. इस बार भाजपा ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है तो वहीं कांग्रेस यूपी में सपा के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है और इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. हालांकि 4 जून को चुनावी नतीजे सामने आने के बाद ही तय होगा कि किसके दावे सही निकले?
FIR filed against independent journalist Awesh Tiwari in Amethi by ex-President, BJP Amethi on a tweet related to Smriti Irani and Yogi Adityanath. Urgent action and statement needed by @cpj_km @IndEditorsGuild @PCITweets @neodalit @CPJAsia @RSF_AsiaPacific pic.twitter.com/LZm9TbqnS2
— Committee Against Assault on Journalists (CAAJ) (@caajindia) May 21, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.