Bharat Express

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड के मुख्य गवाह और उसके भाई पर तलवार से हमला, आशीष मिश्रा पर लगा आरोप, एसपी बोले- तिकुनिया कांड से नहीं है कोई लेना-देना

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह और उसके छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया. शनिवार रात हुए हमले में सर्वजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गए

Lakhimpur Kheri Violence

तिकुनिया हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा और घायल सर्वजीत सिंह

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया इलाके में 3 अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा मामले में मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह और उनके छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर तलवार से हमला किया गया. इस हमले में सर्वजीत गंभीर रुप से घायल हुए है. जबकि प्रभजोत सिंह इस हमले में बाल-बाल बच गए. इस हमले का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ऊर्फ मोनू और उके करीबियों पर लगा है.

तिकुनिया हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह अपने छोटे भाई सर्वजीत के साथ एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, इसी दौरान तीन हमलावरों मे पीछे से तलवार से हमला बोल दिया. इस हमले में सर्वजीत गंभीर रुप से घायल हो गए.

आशीष पर हमले का आरोप

वहीं, इस हमले को लेकर प्रभजोत सिंह ने आरोप लगाया है ये हमला लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri Violence) के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के करीबियों ने किया है. इस हमले की शिकायत प्रभजोत ने तिकुनिया थाने में की है. तहरीर में आशीष मिश्रा का भी नाम लिखाया है.

लखीमपुर कांड से कोई लेना-देना नहीं है- एसपी

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि ये साफ तौर पर दो गुटों के बीच आपसी रंजिश का मामला है. इस घटना का लखीमपुर खीरी कांड से कोई लेना-देना नहीं है. तिकुनिया थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है. घायल का इलाज भी कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: बदायूं में चेकिंग को लेकर बवाल, पुलिस से भिड़ी पब्लिक, अफसरों पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

गौरतलब है कि लखीमपुर जिले के तिकुनिया थाना क्षेत्र में 3 अक्टूबर 2021 को हिंसा हो गई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू के इशारे पर थार जीप से प्रदर्शनकारी किसानों को कुचल दिया गया था. घटना में चार किसान की मौत हो गई थी. हिंसा भड़कने के बाद कुल 8 लोगों की जान गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read