Bharat Express

Election 2024: PM मोदी यूपी में कर रहे प्रचंड-प्रचार, 5 मई को आएंगे इटावा, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन और पूजा

PM Modi News in Hindi: 5 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:45 बजे धौरहरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम करीब 7 बजे पीएम अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. वहां दर्शन करने के बाद वह अयोध्या में रोड शो करेंगे.

PM Modi public meeting at Etawah

PM Modi Rally In Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं. उन्‍होंने आज सबसे घनी आबादी वाले जिलों में शामिल कानपुर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान उन्होंने कई स्थानों पर रुक-रुककर लोगों का अभिवादन किया. उनके साथ सीएम योगी समेत पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे. अब कल पीएम मोदी दोपहर करीब 2:45 बजे इटावा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा नेताओं के मुताबिक, 5 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:45 बजे धौरहरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम करीब 7 बजे पीएम अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. वहां दर्शन करने के बाद वह अयोध्या में रोड शो करेंगे.

PM Modi CM Yogi In Uttar Pradesh

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभाओं से होकर गुजरे. उन्होंने गुमटी गुरुद्वारे में माथा टेका. उस दरम्‍यान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उनके साथ मौजूद रहे. भाजपा नेताओं के मुताबिक, वे लोकसभा चुनाव—2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां तथा रोड शो कर रहे हैं.

यह भी पढ़िए: PM Modi का कानपुर में रोड शो, चुनावी प्रचार करते हुए 7 विधानसभाओं से होकर गुजरे, गुमटी गुरुद्वारे पर टेका माथा

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read