Bharat Express

सीएम नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, PM Modi के लिए इस बार बोले कुछ ऐसा कि दंग रह गए लोग

सात अप्रैल को नवादा लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान भी नीतीश ने अपने भाषण में एनडीए के चार हजार से ज्यादा सांसदों के जीतनेे की बात कही थी.

Nitish kumar PM Modi

सीएम नीतीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषणों में लगातार स्लिप ऑफ टंग के शिकार हो रहे हैं. आए दिन उनकी जुबान फिसल जा रही है. रविवार को एक बार फिर एक सभा में नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की बात बोल दी.

पीएम की जगह सीएम बनाने की अपील की

रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में भाजपा नेता व एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने भाषण के बीच लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 400 से अधिक सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.

बयान में किया सुधार

सीएम नीतीश के ऐसा कहने पर एक बार लोग चौंक गए. वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने सीएम को इस बारे में याद दिलाया, तो उन्होंने सुधार किया और कहा कि पीएम मोदी तो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ही.

गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार की जुबान कई बार फिसल चुकी है. इसके पहले 19 मई को वैशाली में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में भाषण देते हुए कहा था कि हम चाहते हैं बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को जीत हासिल हो और देश भर में हमारा गठबंधन चार हजार सीटों पर जीत हासिल करे.

यह भी पढ़ें- “उन्होंने आपके घरों में आग लगाई, दंगाइयों का हौसला बढ़ाया”, सपा-कांग्रेस पर PM Modi का करारा हमला

सात अप्रैल को नवादा लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान भी नीतीश ने अपने भाषण में एनडीए के चार हजार से ज्यादा सांसदों के जीतनेे की बात कही थी. बार-बार जुबान फिसलने से सीएम नीतीश की खूब किरकिरी भी होती रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read