आईपीएल-2023
IPL Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है. इसके लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. दुनिया भर के 991 खिलाड़ियों ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 369 के नाम पहले चुने गए थे. बाद में फ्रेंचाइजी के अनुरोध पर 36 और नाम जोड़े गए. 10 टीमों के साथ कुल 87 स्थान खाली हैं.
405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय और 132 विदेशी हैं. आईसीसी के एसोसिएट देशों में से चार खिलाड़ियों के नाम चुने गए हैं. एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ियों के अलावा, 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड क्रिकेटर नीलामी में बोली लगाएंगे. फ्रेंचाइजियों के पास विदेशी खिलाड़ियों के लिए शेष 87 रिक्तियों में से 30 हैं.
ये भी पढ़ें- B’Day Special: बर्थडे बॉय Yuvraj Singh के दिवाने हैं क्रिकेट फैंस, कोहली ने भी शेयर किया खास मैसेज
एक करोड़ के बेस प्राइस में दो भारतीय
दो करोड़ के बेस प्राइस में 19 खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं. 11 ने 1.5 करोड़ और 20 ने एक करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम रखा है. भारत के दो खिलाड़ी मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल एक करोड़ के बेस प्राइस में हैं. नीलामी 23 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी
नीलामी में शामिल होने वाले कुछ फ़ेमस खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल (भारत), हैरी ब्रुक (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रिले रूसो (दक्षिण अफ्रीका), कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), अजिंक्य रहाणे (भारत), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान), डेविड मलान (इंग्लैंड), दासुन शनाका (श्रीलंका), पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), शाई होप (वेस्टइंडीज), डेरेल मिशेल (न्यूजीलैंड), रासी वान डेर डूसन (दक्षिण अफ्रीका), टॉम लैथम (न्यूजीलैंड), जेसन रॉय (इंग्लैंड), कार्तिक मयप्पन (यूएई), हैरी टेक्टर (आयरलैंड), रीजा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका), ब्लेसिंग मुजेरबानी (जिम्बाब्वे).
बेन स्टोक्स और कैमरुन ग्रीन पर होंगी नजरें
इस बार आईपीएल में सभी फ्रेंचाइजी की नजरें बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन पर होंगी. कैमरून ग्रीन ने कुछ मैचों में ही दिखा दिया है कि वे किस तरह के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. साथ ही गेंदबाजी में भी वह मैच विनर साबित हो सकते हैं. दूसरी तरफ, बेन स्टोक्स वापसी के बाद जलवा बिखेर रहे हैं. ऐसे में हर फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ने की तरफ देख रही होगी.