भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
T20 World Cup 2024 India vs Pakistan Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (9 जून) भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस मुकाबले को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. भारत में टीम इंडिया की जीत को लेकर कई जगहों पर हवन पूजन और अखंड यज्ञ किया जा रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाज में देखने को मिला. जहां भारत की जीत के लिए कुछ लोग हवन करते हुए दिखाई दिए.
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: टी-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए अखंड यज्ञ और हवन पूजन किया गया।#INDvsPAK pic.twitter.com/dR46rOvtUP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
हेड टू हेड आंकड़े में भारत का पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टु हेड आंकड़े की बात करें तो दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में अभी तक 7 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें भारत ने 6 बार जीत दर्ज की है. वहीं एक मात्र मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. ये मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दुबई में खेला गया था. कुल मिलाकर देखें तो टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस राउफ.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.