अनुराग ठाकुर. (फोटो: IANS)
PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony: भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के नए मंत्रियों की सूची में अपना नाम नहीं होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे और भारत को एक विकसित देश बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संकल्प को पूरा करने में योगदान देंगे.
ठाकुर ने मोदी और उनके ‘मंत्रियों की टीम’ को बधाई दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राजग सरकार में जिन लोगों को मंत्री पद के लिए चुना गया है, वे ‘बहुत सक्षम’ हैं.
हमीरपुर से दोबारा चुनाव जीते
निवर्तमान सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने कहा कि वे देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए ‘हरसंभव प्रयास’ करेंगे. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से दोबारा सांसद चुने गए हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें हिमाचल प्रदेश में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं पहले पार्टी का कार्यकर्ता हूं. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की जनता ने मुझे लगातार पांचवीं बार लोकसभा के लिए चुना है. पांचवीं बार लोकसभा के लिए चुना जाना अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान है.’ठाकुर ने कहा, ‘भाजपा ने मुझे पांच बार लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है. मेरे लिए इससे बड़ा अवसर कोई और नहीं हो सकता.’
ये भी पढ़ें: Odisha में पहली BJP सरकार का शपथ ग्रहण समारोह इस वजह से टल गया, 10 की जगह अब 12 जून को होगा
काम करता रहूंगा: अनुराग ठाकुर
उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है और आगे भी पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहूंगा. हमारा पूरा प्रयास भारत को प्रगति के पथ पर ले जाना है. हम सब साथ-साथ चलेंगे क्योंकि भारत महत्वपूर्ण है, मोदी सरकार महत्वपूर्ण है और देश की प्रगति महत्वपूर्ण है.’
ठाकुर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छुएगा और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तथा विकसित देश बनेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.