पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
Team India Won T20 World Cup 2024: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमा लिया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में आज रात टीम इंडिया ने क्रिकेट प्रेमियों का वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 17 साल से इंतजार था. इस विराट जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया और देशवासियों को बधाई दी.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
ICC Men’s T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
यह जीत कितनी अहम है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि देश में आधी रात को दिवाली मन रही है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका 177 रनों के टारगेट के करीब आसानी से पहुंच रही थी लेकिन हमारे गेंदबाजों को ये मंजूर नहीं था. बस फिर क्या था…साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली. अब दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत के पास आ गया है. इस जीत का हीरो कोई एक नहीं पूरी इंडियन टीम है. सूर्यकुमार का वो कैच तो शायद दशकों तक याद रखा जाएगा, जिसकी बदौलत मिलर पवेलियन लौटे.
CHAMPIONS!
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके इस शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व अनुभव कर रहा है. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव गली मोहल्ले में आपने कोटी-कोटी देशवासियों का दिल जीता और ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखी जाएगी. इतनी सारी देश, इतनी सारी टीमें और एक भी मैच हारना नहीं, यह छोटी उपलब्धि नहीं है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी, उनके हर बॉल को खेला और आपने शानदार विजय प्राप्त करते रहे. एक के बाद एक विजय की इस परंपरा ने आपके इस हौसले को तो बुलंद कर दिया लेकिन इस पूरी टूर्नामेंट को भी रसप्रद बना दिया, रोचक बना लिया.आपने शानदार विजय प्राप्त की हैं. मेरी तरफ से मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं. बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.”
King Kohli reigns supreme 👑
Virat Kohli is awarded the @Aramco POTM after his 76 off 59, played a pivotal role in India lifting the #T20WorldCup trophy 🏆#SAvIND pic.twitter.com/Lgiat14xm6
— ICC (@ICC) June 29, 2024
ऐसा रहा मैच का हाल
बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 177 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी और उसे 7 रन से मैच को गंवाना पड़ा. विराट कोहली (76 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.