सुप्रीम कोर्ट.
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी कमेटी बनाये और रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कराई जाए.
याचिका में की गई है ये मांग
इसी के साथ ही हाथरस कांड पर यूपी की योगी सरकार से स्टेट्स रिपोर्ट की भी मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा ये भी मांग की गई है कि ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए गाइडलाइंस बनाई जाए.
ये भी पढ़ें-“जलवायु परिवर्तन को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता”, सीजेआई चंद्रचूड़
इलाहाबाद हाईकोर्ट में लेटर पीटीशन दायर
इसके अलावा हाथरस हादसे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी लेटर पिटीशन दायर की गई है. यह लेटर पिटीशन अधिवक्ता अरुण भंसाली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भेजी है. लेटर पिटीशन में पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग की गई है. साथ ही घटना के जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने और 134 लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इसके अलावे पूरे मामले को जांच एसआईटी से कराने के आदेश देने की मांग की गई है. वही हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों पर उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई है.
बता दें कि घटना के बाद अधिकारी एक्शन मोड़ में आए और जांच के निर्देश दिए हैं. तत्काल एफआईआर दर्ज की गई. शुरुआती जांच में पता चला कि भीड़ ज्यादा थी और कंट्रोल के लिए खास इंतजाम नही थे. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में खामियों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि यूपी के हाथरस में 121 लोगों की मौत हो गई है. मौत का ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है. नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मचने से ये हादसा हुआ. हादसे के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में जांच रिपोर्ट तलब की है. हादसे के बाद अब लगातार लखनऊ से हाथरस तक सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.